राजनांदगांव

रमन-संबित पर एफआईआर के विरोध में घरों के बाहर भाजपाई धरने पर
21-May-2021 2:49 PM
रमन-संबित पर एफआईआर के विरोध में घरों के बाहर भाजपाई धरने पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मई।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पर टूल किट मामले में पुलिस द्वारा आपराधिक मामला दर्ज करने के विरोध में शुक्रवार को राज्यव्यापी घरों के बाहर धरना-प्रदर्शन करते स्थानीय भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। भाजपा नेताओं ने पार्टी कार्यालय के साथ-साथ घरों के चौखट में धरना प्रदर्शन करते पूर्व सीएम और राष्ट्रीय प्रवक्ता के विरूद्ध हुई कार्रवाई की तीखी भत्र्सना की। 

पूरे मामले को लेकर भाजपा ने आज कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद, भूपेश हमें भी गिरफ्तार करो जैसे नारे लिखे तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। विरोध कर रहे पार्टी नेताओं का कहना है कि राजनीतिक दुर्भावनावश प्रदेश सरकार कार्रवाई कर रही है। टूल किट मामले में कांग्रेस ने ही देश की छवि खराब की है। राजनीतिक रूप से विरोध करने से पूर्व सीएम रमन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता पात्रा को निशाना बनाया गया है, जिस तरह छत्तीसगढ़ की राजनीति को आपसी व्यवमस्यता का रूप दिया गया है।

इधर भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव समेत कई नेताओं ने पार्टी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। कोरोनाकाल में 10 से अधिक लोगों की मौजूदगी की खबर के बाद प्रशासनिक अधिकारी पार्टी कार्यालय पहुंचे। एसडीएम मुकेश रावटे, सीएसपी लोकेश देवांगन समेत पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं को समझाईश दी। बाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की संख्या कम हुई। कार्यालय में हुए प्रदर्शन के दौरान सचिन बघेल, समेत अन्य लोग उपस्थित थे। उधर वरिष्ठ भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी अपने निवास के सामने धरना दिया। जिसमें पवन मेश्राम, तरूण लहरवानी शामिल थे। 

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नीलू शर्मा ने भी अपने घर के बाहर धरना देकर कार्रवाई की निंदा की। मीडिया प्रभारी कमल सोनी भी धरने पर बैठे रहे। इस तरह समूचे जिले में जिलेभर के नेताओं ने अपने-अपने घरों के बाहर सरकार की कार्रवाई का विरोध करते धरना दिया। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news