राजनांदगांव

देश की छवि खराब करना चाहता है कांग्रेस- मधुसूदन
21-May-2021 5:17 PM
देश की छवि खराब करना चाहता है कांग्रेस- मधुसूदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मई।
जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि टूलकिट मामले में कांग्रेस कोई भी बहाना करें, हम उनको बता देंगे कि राहुल गांधी का बयान टूलकिट का हिस्सा है। टूलकिट जिसने तैयार किया वह कांग्रेस के शोध टीम का हिस्सा है, भारत को बदनाम करने के लिए विदेशों में शवों की तस्वीर छपना टूलकिट का हिस्सा है। यह साबित होता है कि इसके पीछे कांग्रेस का हाथ है। भारत का विपक्ष सिर्फ  मोदी को ही बदनाम करना नहीं चाहता, बल्कि इस आपदा के पीछे दुनिया में भारत की छवि खराब करना चाहता है, जो कि इस तरह राजनीति का परिचय है, जहां तक छत्तीसगढ़ का सवाल है, मुझे लगता है कि जून माह में कोई रहस्य छिपा है। जिसकी वजह से असम चुनाव, उत्तरप्रदेश को ऑक्सीजन भेजा जाना, जबकि छत्तीसगढ़ में लोग ऑक्सीजन के अभाव में मर रहे हैं और अब अभिव्यक्ति की आजादी को मारकर भाजपा नेताओं पर अपराध दर्ज करना इस बात को प्रमाणित करता है।

जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि जो भी हो भाजपा हमेशा देश हित, प्रदेश हित, लोक हित में कार्य करती है। आप जितना भी अपराध दर्ज कर लो, आप में हिम्मत है तो सभी लोगों को जेल में डाल दो, जो टूलकिट के बारे में अपना विचार रखे हैं, इसमें भाजपा के कार्यकर्ता भयभीत नहीं होंगे। 
उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी देते कहा कि आप भारत के अंदर मुद्दों की लड़ाई लड़े, लेकिन देश के बाहर भारत को बदनाम न करें, देश के अंदर भी प्रमाणिकता के आधार पर लड़े नहीं तो आप की स्थिति 44 से भी बुरी हो सकती है। आपकी जो वर्तमान स्थिति है, वह झूठ, फरेब, भ्रष्टाचार देश के खिलाफ  सोच के चलते हुई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news