राजनांदगांव

लॉकडाउन से प्रभावित वर्ग को आर्थिक सहायता दे सरकार - पारख
21-May-2021 5:37 PM
लॉकडाउन से प्रभावित वर्ग को आर्थिक सहायता दे सरकार - पारख

राजनांदगांव, 21 मई। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष खूबचंद पारख ने कहा कि विगत डेढ़ माह से लगे लॉकडाउन में जो गरीब वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। उसमें नाई, चाट, ठेले, खोमचे वाले एवं ब्यूटी पार्लर तथा ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा चालक प्रमुख रूप से शामिल हैं। ऐसे मध्यमवर्गीय गरीब परिवार जो स्वाभिमानी होते हैं, इसलिए किसी के सामने हाथ नहीं फैला सकते और बोल भी नहीं सकते हैं, इनका व्यवसाय लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुआ है और  इनके घर में आर्थिक तंगी  देखी जा सकती है, ऐसे मध्यमवर्गीय गरीब व्यापारी एवं ऑटो चालक, ई-रिक्शा चालक को छत्तीसगढ़ सरकार को विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। 

श्री पारख ने कहा कि ऐसे प्रभावित वर्ग को मध्यप्रदेश, दिल्ली, गुजरात एवं उत्तरप्रदेश सरकार ने 5000 की आर्थिक सहायता सीधे उनके खाते में पहले भी और इस बार भी ट्रांसफर की है।  श्री पारख ने कहा कि इन सरकारों की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ऐसे भी निवेदन है कि गरीब वर्ग की चिंता करते ऐसे वंचित परिवारों के खातों में 5000 आर्थिक अनुदान देने की व्यवस्था करें, ताकि ऐसे गरीब एवं बेसहारा लोग जो कि डेढ़ से 2 माह तक आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, उन्हें कुछ राहत मिल सके।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news