राजनांदगांव

ग्रामीणों ने लकड़ी का अवैध परिवहन करते वाहन को पकड़ा
21-May-2021 5:38 PM
ग्रामीणों ने लकड़ी का अवैध परिवहन करते वाहन को पकड़ा

लॉकडाउन : प्रकरण अब तक लंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 21 मई।
पैलीमेटा क्षेत्र के ग्राम लमरा में ग्रामीणों ने गत् 18 अप्रैल को लकड़ी का अवैध परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को पकडक़र वन विभाग के सुपुर्द किया था। वन विभाग द्वारा ट्रैक्टर को जब्ती बनाकर लकड़ी से भरे ट्रेक्टर और ट्रॉली को गंडई के उप वन मंडल में लाया गया था। सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन के चलते उक्त मामला आज पर्यन्त तक अटका था। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत् 18 अप्रैल को राजकुमार लोधी निवासी पैलीमेटा द्वारा बिना टीपी के नए ट्रैक्टर के लकड़ी का अवैध परिवहन किया जा रहा था, ट्रैक्टर की जब्ती बनाया गया और इसकी सूचना छुईखदान के प्रथम श्रेणी न्यायालय में 20 अप्रैल को दिया गया था। डिप्टी रेंजर पैलीमेटा द्वारा इस मामले पर प्रकरण (जांच कर) बनाकर एसडीओ गंडई को देना था, जहां एसडीओ द्वारा आगे की कार्रवाई किया जाना था। 

पैलीमेटा डिप्टी रेंजर नरेश कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण मामला अब तक लंबित है। प्रकरण बनाकर जल्द ही एसडीओ ऑफिस में जमा किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news