धमतरी

जरूरतमंदों को सूखा राशन और हरी सब्जी
22-May-2021 7:39 PM
 जरूरतमंदों को सूखा राशन और हरी सब्जी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाताा

धमतरी, 22 मई। धमतरी जिला युवा कांग्रेस व्दारा भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देश पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री  राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर सूखा राशन व हरी सब्ज़ी वितरण गरीब व जरूरत मंद को गांव में जाकर रूद्री, सोरम, तुमरबुर्जग, बलियारा, सोरिद में कोरना गाइड लाइन में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया।

कृष्ण कुमार मरकाम अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस ने कहा कि राजीव गांधी अपनी आधुनिक और प्रगतिशील सोच से उन्होंने भारत में सूचना क्रांति का सूत्रपात किया। उनकी दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि हम आज ई-प्रशासन का वर्तमान स्वरूप देख रहे हैं।

उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी की शुरूआत कर देश में भारत संचार नेटवर्क और कम्प्यूटर क्रांति का आगाज किया तथा वर्तमान के डिजिटल इंडिया की नींव रखी।

कुलेश्वर देवांगन युवा नेता ने कहा, कुछ लोग जमीन पर राज करते हैं और कुछ लोग दिलों पर।   गांधी जी एक ऐसी ही शख्सियत थे, जिन्होंने जमीन पर ही नहीं, बल्कि दिलों पर भी हुकूमत की।

गौतम वाधवानी ने कहा कि राजीव गांधी की दूरदर्शिता ने ही भारत को मजबूत, आधुनिक राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा किया है। राजीव गांधी के नेतृत्व में भारत ने विकास के आयाम को छुआ था। कार्यक्रम में कृष्ण कुमार मरकाम जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, कुलेश्वर देवांगन, गौतम वाधवानी शुभम साहू, तोमेश साहू, हेमप्रकाश साहू, लक्ष्य साहू उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news