धमतरी

सीईओ ने मनरेगा कार्यस्थल पर लगाई चौपाल, किया जागरूक
23-May-2021 7:14 PM
सीईओ ने मनरेगा कार्यस्थल पर लगाई चौपाल, किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 23 मई।
जनपद पंचायत नगरी के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण को लेकर तरह-तरह की अफवाहें हैं। जिसके कारण लोग टीका लगाने नहीं जाते। जिला कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के निर्देश पर जिला एवं विकासखंड स्तर के अधिकारियों द्वारा गांव-गांव में चौपाल लगाकर लोगों की भ्रांतियों को दूर किया जा रहा है। 

उदंती सीतानदी अभ्यारण्य में स्थित ग्राम पंचायत मौहाबाहरा के ग्रामीण भी टीकाकरण हेतु तैयार नहीं थे। सरपंच शिवकुमारी धु्रव द्वारा बताया गया कि बुलाने पर ग्रामीण बैठकों में नहीं आते। सरपंच द्वारा बताया गया कि मनरेगा में सडक़ निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसमें लगभग 200 मजदूर कार्यरत हैं। 

जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) पी.आर.साहू ने वन परिक्षेत्र अधिकारी गोपाल कश्यप एवं तकनीकी सहायक आकाश राव पाटिल के साथ 20 मई को सुबह 7.30 बजे मनरेगा के उक्त सडक़ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कार्य के निरीक्षण के उपरांत कार्य स्थल में लोगों को टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, तथा टीकाकरण के बारे में गांव में व्याप्त अनेक प्रकार की गलतफहमियों पर विस्तार से चर्चा किया गया। 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जानकारी दिये जाने के बाद ग्राम के वरिष्ठ नागरिक देवव्रत मरकाम एवं चैनसिंह नेताम ने टीका लगवाने पर सहमति व्यक्त करते हुए वेक्शीनेशन हेतु टीम भेजने निवेदन किया गया। 

जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि टीकाकरण कार्य उपस्वास्थ्य केन्द्रों के नाम वर्णमाला के आधार पर प्रतिदिन 5-6 केन्द्रों में ही किया जा रहा है। ग्राम पंचायत मौहाबाहरा की बारी आने पर ही वेक्शीनेशन टीम भेजा जावेगा। ग्रामीणों ने सर्व सम्मति से टीकाकरण कराने का संकल्प लिया। 

इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव खिंजनलाल भंडारी, ग्राम रोजगार सहायक श्यामसुंदर नेताम, उपयंत्री हेमलाल शोरी तथा मनरेगा में कार्य करने वाले 185 मजदूर उपस्थित रहे। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news