धमतरी

फर्जी टूलकिट मामले में भाजपा नेताओं पर रासुका के तहत दर्ज हो मामला - पंकज धु्रव
23-May-2021 7:22 PM
फर्जी टूलकिट मामले में भाजपा नेताओं पर रासुका के तहत दर्ज हो मामला - पंकज धु्रव

नगरी, 23 मई। कांग्रेस नेता पंकज माधव सिंह धु्रव ने फर्जी टूलकिट मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्यवाही की करने की मांग की है।
पंकज धु्रव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि फर्जी टूलकिट विवाद पर अब ट्विटर ने भी भाजपा द्वारा जारी टूलकिट को फर्जी बता दिया है। भाजपा सिर्फ आरोप लगाना जानती है। उसे साबित करना प्रोपगेंडा करने वालो की बस में नहीं है। बिना किसी प्रमाण के तथ्यहीन आरोप लगाकर ही मोदी सरकार सत्ता में आई है। जिन आरोप को वो 2014 में लगाई है, उनमें से कितने आरोप साबित हुए है ये अब जनता देख चुकी है। 

श्री धु्रव ने आगे कहा है कि राजनीति मे आरोप  प्रत्यारोप चलती रहती है मगर जब से मोदी सरकार आई है सवाल पूछने वालों को देशद्रोही का प्रमाणपत्र ये लोग बांटते हुए देखे जा रहे है।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news