धमतरी

भाजपाईयों ने दी गिरफ्तारी
25-May-2021 5:44 PM
भाजपाईयों ने दी गिरफ्तारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 25 मई।
टूलकिट मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह  एवं भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पर दर्ज एफआईआर के विरोध में कुरूद विधानसभा के चारों मंडल द्वारा  5-5 नेताओं शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कर गिरफ़्तारी दी ।

सोमवार को भाजपा कार्यालय से निकले 5 नेताओं के मोर्चे में शामिल निरंजन सिन्हा, भानु चन्द्राकर, रविकान्त चन्द्राकर, कुलेश्वर चन्द्राकार, टिकेश्वर साहु,ने कुरूद थाना परिसर के सामने शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया, जिसपर पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर मुचलके मे छोड़ा दिया ।  

भखारा थाना पहुंचे विधायक अजय चंद्राकर नें मीडिया से कहा कि टूलकिट खुलासे से देश के सामने कांग्रेस का असली चेहरा सामने आने के बाद वह अपनी साख बचाने में जुट गई है। कांग्रेस सत्ता का दुरुपयोग कर पूर्व मुख्यमंत्री के विरुद्ध गलत एफआइआर दर्ज कराई है और इसकी दादागिरी के खिलाफ अब यह युद्ध भूपेश सरकार को उखाड़ फेकनें तक जारी रहेगा हम पीछे नही हटेंगे।

भखारा थानें में पूर्व मंत्री श्री चंद्राकर के नेतृत्व में रामस्वरुप साहू, छत्रपाल बैस, पंकज सिन्हा, आनंद यदू,  विष्णु साहू नें गिरफ्तारी दी। इसी तरह पुलिस चौकी करेली   में  श्याम साहू, विरेंद्र साहू, होरीलाल साहू, चेतन साहू , डगेश्वर सोनकर नें एवं बिरेझर चौंकी में रघुनंदन साहू,   पुष्पेंद्र साहू,  गौकरण साहू, झागेश्वर ध्रुव, चैतन्य गोस्वामी ने गिरफ्तारी दी।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news