धमतरी

कांग्रेसी नेता ने बेटे की स्मृति में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दान दी
25-May-2021 6:01 PM
कांग्रेसी नेता ने बेटे की स्मृति में  ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दान दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 25 मई।
नगरी के प्रतिष्ठित दानदाता व कांग्रेसी नेता अब्दुल जब्बार खान ने अपने बेटे इमरान खान (पिंट भाई) की स्मृति में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन अस्पताल को दान किया। जिसको विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर लोकार्पण किया गया। 

ज्ञात हो कि सिहावा विधानसभा क्षेत्र में कोरोना की दूसरी लहर में लगभग 110 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। उस समय की भयावह स्थिति को देखते हुए कोरोना के प्रभारी डॉ. डी.एन.सोम ने विधायक से संपर्क कर आग्रह किया कि हमारे हॉस्पिटल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन  होता तो नगरी में बेहतर इलाज कोरोना का हो सकता है। 

इस बात को ध्यान में रखते हुए सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव ने नगरी के दानदाताओं से अपील की, अपील को स्वीकार करते हुए नगरी के प्रतिष्ठित दानदाता अब्दुल जब्बार खान जो कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है, उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन अस्पताल को दान किया। जिसको क्षेत्र के विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव के द्वारा उनके स्वर्गीय पुत्र इमरान खान (पिंट भाई) की स्मृति में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर लोकार्पण किया गया। 

इसके अतिरिक्त शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  नगरी में कार्यरत स्टाफ नर्स वेदमती गजेन्द्र  के द्वारा ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर मशीन मानवीयता का परिचय देते हुए अस्पताल को दान किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.डी.आर. ठाकुर, ए.के.नेताम, डी.एन. सोम, लखन लाल धु्रव पीसीसी सदस्य, भूषण साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी नगरी, विधायक प्रतिनिधि रूद्रप्रताप नाग, सविता सोन, वेदमती गजेन्द्र, धर्मेन्द्र सिन्हा, एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगरी के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news