धमतरी

नीलगाय को जहरीला पानी देकर मारा, 7 पकड़ाए
25-May-2021 9:20 PM
 नीलगाय को जहरीला पानी देकर मारा, 7 पकड़ाए

नगरी, 25 मई। वन परिक्षेत्र उत्तर सिंगपुर के आरक्षित वन कक्ष क्रमांक 56, 55 ग्राम कुसुमखुटा में एक मादा नीलगाय को जहरीला पानी देकर मार दिया गया। जिसे घटनास्थल से दूर ले जाकर काटकर मांस आपस में बांट लिए थे। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने दबिश देकर 7 आरोपियों को मय सामग्री के साथ पकड़ा। आज  न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कुरूद में सभी आरोपियों को पेश किया गया।आरोपियों में राजू 31 वर्ष, शिव कुमार गोड़ 28 वर्ष, गौतम कुमार गोड़ 35 वर्ष, सुखदेव गोड़ 31 वर्ष, भारत गोड़ 44 वर्ष, राजेंद्र गोड़ 29 वर्ष सभी कुसुमखुटा तथा नोहर गोड़ ग्राम पेंड्रा को वन्य प्राणी की शिकार कर मांस खाने, साक्ष्य मिटाने के जुर्म में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 50, 51, 52 में गिरफ्तार कर प्रथम श्रेणी न्यायालय कुरूद में पेश किया गया। घटना 22 मई को घटित हुआ था।

 कार्रवाई वनमंडलाधिकारी धमतरी सतोविसा समाजदार, उप वनमंडलाधिकारी धमतरी टी आर वर्मा के मार्गदर्शन में पंचराम साहू प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर सिंगपुर, मुकुंदराव वाहने स प अ मोहंदी ओंकार सिन्हा, वनरक्षक चुरामन लाल पटेल, वनरक्षक पारस राम श्रीमाली वनरक्षक द्वारा किया गया। आज दिनांक 25 मई को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कुरूद में सभी आरोपियों को पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news