कोण्डागांव

मनरेगा मजदूरों ने ली जल संरक्षण की शपथ
26-May-2021 6:13 PM
मनरेगा मजदूरों ने ली जल संरक्षण की शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 26 मई। मनरेगा मजदूरों के द्वारा जल संचय, संरक्षण व संवर्धन के लिए शपथ ली गई।  भारत सरकार द्वारा भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। यह महोत्सव जन भागीदारी की भावना के साथ एक जन उत्सव है।

पूरे देश में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में ग्राम पंचायत  व विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर जन भागीदारी की व्यवस्था विशेष अवसर के रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। समस्त जनपद पंचायतों को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत में कोटवार के द्वारा मुनादी कराकर जल संचय, संरक्षण व संवर्धन हेतु मुनादी करने व मनरेगा कार्य स्थल पर मजदूरों के द्वारा शपथ लिया जाना है। जिसमें गांव के पानी का गांव में ही सदुपयोग कर गांव में ही एकत्रित करना है। 24 मई को जिले के  60 ग्राम पंचायतों के एक सौ कार्य स्थलों पर चल रहे मनरेगा मजदूरों के द्वारा जल संचय, संरक्षण व संवर्धन हेतु शपथ लिया गया। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप ने बताया, कि वर्तमान समय में कोण्डागांव जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत 324 ग्राम पंचायतों में 1168 कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर प्रगतिरत है, जो कि ज्यादातर जलसंचय से जुड़े कार्य हैं। जैसे निजी डबरी निर्माण, कुंआ, चेकडेम, तालाब गहरीकरण, स्टॉप डेम, सोकपीट गढ्ढा इत्यादि जिनमें प्रतिदिन 20 हजार से अधिक मजदूरों को लॉकडाउन के स्थिति में गांव में ही रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। जिनमें कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए कार्य किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news