कोण्डागांव

एसपी ने किया समतापुर चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण
26-May-2021 8:48 PM
 एसपी ने किया समतापुर चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण

कोण्डागांव, 26 मई। राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के क्रम में कोण्डागांव जिला की सीमा से लगे, ओडिशा की सीमा में नाका लगा कर वहां से छत्तीसगढ़ राज्य में प्रवेश करने वालों की सघन चेकिंग की जा रही है। इस तारतम्य में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा समतापुर, छिनारी चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया।

ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व छिनारी सीमा पर स्थित नाका पर ओडिशा से आ रहे लोगों को रोक कर पूछताछ के दौरान ओडिशा के कुछ लोग आक्रोश में आकर अपने अन्य साथी को बुला कर वहां ड्यूटी में तैनात लोगों से मार पीट किए थे। जिसकी शिकायत पर थाना अनंतपुर में कई धाराओं में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की गयी थी। इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया, साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा वहां पर उपस्थित समस्त कर्मचारियों का कुशलक्षेम पूछकर सुरक्षा का भरोसा दिलाकर कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया गया।

ड्यूटी में तैनात लोगों को थाना प्रभारी अनंतपुर का मोबाइल नम्बर दिया गया व थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि वो समय समय पर आकर नाका का निरीक्षण करें और नाका में तैनात लोगों का हर संभव सहायता करें। निरीक्षण के दौरान, गांव वालों से भी संवाद किया गया तथा उनसे बात करके गांव के बारे में जानकारी ली गई, साथ ही कोरोना से बचाव व टीकाकरण के बारे में बताया गया तथा महामारी के रोकथाम के बारे में चर्चा की गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव को भी निर्देशित किया कि वो ओडिशा के अपने समकक्ष पुलिस के अधिकारी से चर्चा करके सीमा के गांव का भ्रमण करें व गांव के लोगों से सतत् सम्पर्क स्थापित करके शांति व्यवस्था बनाके कोरोना महामारी के प्रसार को रोके व जनता में जागरूकता फैलाए।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सीमा के नाका एरला, बेलूंडी, मिरमिनदा, उरीदगांव नाका का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस आनुविभागीय अधिकारी कपिल चंद्रा, अनंतपुर थाना प्रभारी जितेंद्र गुप्ता व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news