धमतरी

गोदाम से तेल पीपा समेत सामान चोरी करने वाला पकड़ाया
27-May-2021 6:30 PM
गोदाम से तेल पीपा समेत सामान चोरी करने वाला पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 मई।
गोदाम से तेल पीपा समेत अन्य सामान चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी प्रशांत खंडेलवाल पिता दिलीप खंडेलवार निवासी गुजराती कॉलोनी धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके नया बस स्टैंड के पीछे स्थित अनाज व किराना गोदाम में कोई अज्ञात चोर 22 मई की शाम करीबन 5 बजे से 24 मई के सुबह 8.30 बजे के मध्य गोदाम में लगी खिडक़ी के नीचे दीवार तोडक़र अंदर घुसकर तेल टीपा, शक्कर बोरी, आटा बोरी, गुड का कार्टून चोरी कर ले गया। 

पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल एवं उसके आसपास उपलब्ध तकनीकी साक्ष्य को संग्रहित कर बारीकी से अवलोकन किया तथा मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही नीलेश राव को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उक्त गोदाम में चोरी करने के लिए वह मौके की तलाश कर रहा था कि रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन होने से उसका फायदा उठाने की नीयत से रात्रि में गोदाम की खिडक़ी के नीचे की दीवार तोडक़र गोदाम अंदर घुसकर चोरी किया। 

चोरी किए गए सामान को कुछ दूर गड्ढे में झाडिय़ों के बीच छिपाकर रख दिया। जिसकी निशानदेही पर 6 नग मनभावन ब्रांड का रिफाइंड सोयाबीन तेल प्रत्येक वजनी 15 किलोग्राम कीमती 15 हजार को बरामद किया गया। आरोपी नीलेश राव के मेमोरेंडम कथन व उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी नीलेश राव को आज न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news