धमतरी

कांग्रेस और भाजपा एक सिक्के के दो पहलू-उत्तम
28-May-2021 6:37 PM
 कांग्रेस और भाजपा एक  सिक्के के दो पहलू-उत्तम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 28 मई। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के धमतरी जिला अध्यक्ष उत्तम साहू ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि टूलकिट से प्रदेश की जनता को कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि इनके द्वारा ज्वलंत समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास मात्र है।

वर्तमान स्थिति पर श्री साहू ने कहा कि देश व प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, और रोजगार देश का मुख्य मुद्दा सहित कोरोनाकाल में गरीब बेसहारा और बेरोजगार हुए लोगों की चिंता सरकार करे। देश और प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, इसकी फिक्र इनको नहीं है। टूलकिट मामले को तूल देकर दोनों राष्ट्रीय पार्टियां एक दूसरे के उपर दोषारोपण कर रही है, जिससे आम जनता को कोई मतलब नहीं है।

देश में सबसे बड़ी चुनौती शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार है। आम आदमी बेरोजगार हो कर मंहगाई से जूझ रहा है। इस पर दोनों राष्ट्रीय पार्टियां मुंह बंद कर तमाशा देख रही है। केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की कांग्रेस सरकार दोनों ही कोरोना वायरस मामले में फेल हो गई है। एक तरफ छत्तीसगढ़ में बेड, वेंटिलेटर ऑक्सीजन और इंजेक्शन के अभाव में लोग तड़प-तड़प के मरते रहे, वहीं विदेशों में टीका भेज कर टीका उत्सव मनाया गया, जबकि देश टीके के लिए तरसता रहा। वहीं छत्तीसगढ़ की ऑक्सीजन को अन्य प्रदेश में भेजा गया। कोरोना काल में क्रिकेट का आयोजन कराना, साथ ही असम, बंगाल और यूपी में पंचायत चुनाव करवाना बताता है कि आज की हालात पर दोनों राष्ट्रीय पार्टियां कोरोना के प्रति कितने जिम्मेदार हैं।

 उत्तम साहू ने आगे कहा कि आज के इन परिस्थितियों के लिए दोनों दल भाजपा और कांग्रेस को जिम्मेदार हैं। केंद्र और राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तभी लाखों लोगों को जान गंवानी पड़ी है। अब जब लॉकडाउन में लोग अपनों को खोकर बेसहारा और बेरोजगार हो गए। तब भाजपा और कांग्रेस जनहित में काम करने के बजाए एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर टूलकिट पर राजनीति कर रही है और मुख्य मुद्दा से जनता का ध्यान भटका रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news