कोण्डागांव

आदिवासी समाज ने सिलगेर मामले में ज्ञापन सौंपा
28-May-2021 7:09 PM
आदिवासी समाज ने सिलगेर  मामले में ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुरी, 28 मई। 
सर्व आदिवासी समाज द्वारा शुक्रवार को सुकमा और बीजापुर जिले के सरहद सिलगेर में पुलिस कैंप का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर गोलीबारी की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति ,  प्रधानमंत्री एवं राज्यपाल छत्तीसगढ़ , अजजा आयोग, मुख्यमंत्री,  गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि दक्षिण बस्तर के सुकमा और बीजापुर जिले के सरहद सिलगेर में पुलिस कैंप खोले जाने का विरोध कर रहे हजारों ग्रामीणों पर अचानक 17 मई को गोली चलाया गया। आंसू गैस के गोले छोड़े गए तथा मारपीट भी किया गया। जिसमें भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई और तीन ग्रामीण आदिवासियों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हो गए। 

यह घटना पहली बार नहीं है, जबकि बस्तरवासी अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमेशा बस्तर संभाग में विकास के नाम लेकर नक्सली उन्मूलन के आड़ में भोले-भाले निर्दोष आदिवासियों को परेशान किया जाता है। बस्तर में स्थाई शांति स्थापना की मांग सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक बड़े राजपुर जिला कोंडागांव करता है। उपरोक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई कर मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी के साथ एक एक करोड़ रुपए और घायलों को 50-50 लाख मुआवजा राशि दिया जावे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news