धमतरी

गौठानों का निरीक्षण
28-May-2021 7:35 PM
गौठानों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 28 मई।
मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव ने 27 मई को  अपने विधानसभा क्षेत्र के गौठानों का औचक निरीक्षण किया।
विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव ने अधिकारियों के साथ ग्राम खड़ादाह(ग्राम पंचायत डोकाल), ग्राम पंचायत केकराखोली, ग्राम पंचायत कोलियारी, ग्राम पंचायत बांधा पहुंच कर छत्तीसगढ़ सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के संबंध में जानकारी लेते हुए गौठान का निरीक्षण किया और व्यवस्था सुधारने अधिकारियों को निर्देशित किया।

सिहावा विधायक ने कहा कि तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करें, साथ ही गोधन न्याय योजना में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाएं इसका विशेष ध्यान रखें।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण साहू, विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रताप नाग, जिपं धमतरी के सीईओ, मयंक चतुर्वेदी, जपं नगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीआर साहू, तामेश्वरी मरकाम, प्रदीप सोन, दिलेश्वर पटेल, मनीष सिन्हा, शिवेंद्र साहू, रिखब पटेल एवं सरपंच, उपसरपंच एवं गौठान समिति के सदस्य, एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news