धमतरी

लिपिक की तरह सहायक शिक्षक के पद पर दिवंगतों के आश्रित को दें अनुकम्पा नियुक्ति
28-May-2021 7:40 PM
लिपिक की तरह सहायक शिक्षक के पद पर दिवंगतों के आश्रित को दें  अनुकम्पा नियुक्ति

कुरूद, 28 मई। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने सरकार को पत्र लिखकर लिपिक पद की तरह सहायक शिक्षक के पद पर दिवंगत शिक्षकों के आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सजय शर्मा जिला अध्यक्ष डॉ भूषण चन्द्राकर ,कुरुद ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश साहू , महामंत्री एनआर बघेल ने शासन द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति हेतु 10 प्रतिशत के बंधन को शिथिल करने हेतु जारी आदेश का स्वागत करते हुए कहा है कि जिस तरह लिपिक पद में अनुकम्पा नियुक्ति के बाद कम्प्यूटर/टाइपिंग योग्यता हेतु समय दिए जाaने का प्रावधान है, उसी तरह सहायक शिक्षक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करते हुए डीएड व टीईटी को पूर्ण करने का समय दिया जावे। इस प्रक्रिया के तहत निर्णय लिए जाने से पंचायत/ननि संवर्ग के 960 अनुकम्पा नियुक्ति के पीडि़त परिवार को लाभ होगा साथ ही सरकार के घोषणापत्र का क्रियान्वयन  भी होगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news