कोण्डागांव

राजनीति ही नहीं अपितु सेवा कार्य में भी आगे है भाजपा
28-May-2021 8:59 PM
राजनीति ही नहीं अपितु सेवा कार्य में भी आगे है भाजपा

कोण्डागांव, 28 मई। कोण्डागांव भाजपा संगठन ही सेवा और गांव में सेवा अभियान को और गति देने जा रही है। पार्टी की रणनीति है कि आम जनता तक यह संदेश जाए कि भाजपा केवल राजनीति ही नहीं, बल्कि सेवा कार्यों में भी सबसे आगे है, इसी तारतम्य में आगामी 29 मई व 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने संबंधी विस्तृत जानकारी और रूपरेखा को साझा करते एक प्रेस वार्ता आयोजित हुई। 

प्रेस वार्ता में मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने बताया कि इस दिन कार्यकर्ता मास्क का वितरण, वैक्सीन की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य, सूखा राशन बांटने का कार्य, आम लोगों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराएंगे। दो जून को भाजपा द्वारा बंगाल में हुई हिंसा के बारे में लोगों को सच्चाई से अवगत कराने वर्चुअल वेबीनार आयोजित किया जाएगा तथा प्रदर्शन भी किया जाएगा, जिसमे सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति का आह्वान किया गया। आगे कहा कि 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात वर्ष पूर्ण होने पर कोई बड़ा आयोजन न कर प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, सेवा ही संगठन है का क्रियान्वयन करने जिले के गांवों में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता सेवा प्रकल्प के लिए पहुंचेंगे। कोण्डागांव के 112 शक्ति केंद्रो में भाजपा द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस हेतु प्रत्येक शक्ति केंद्र के लिए एक एक प्रभारी नियुक्त किए गए।

मीडिया प्रभारी रौनक दीवान ने आगे बताया कि 29 मई को युवा मोर्चा के साथ अन्य मोर्चा प्रमुख व पदाधिकारीगण भी रक्तदान शिविर आयोजित करेंगे। वही सेवा ही संगठन का विराट रूप 31 मई को दिखेगा, जिसके तहत शक्ति केंद्रों में प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी, मनोज जैन, गोपाल दिक्षित, जैनेंद्र ठाकुर, दयाराम पटेल, हेमकुवर पटेल, जसकेतू उसेंडी समेत अन्य पदाधिकारीयों को प्रभार सौंपा गया, जो अपने अपने प्रभार क्षेत्र में सेवा कार्य का निष्पादन करेंगे। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रशांत पात्र ने बताया कि भाजयुमो प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदेश के सभी जिलों में सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 7 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर रक्तदान कर सेवा का संदेश देंगे। 

उन्होंने बताया कि भाजयुमो कार्यकर्ता प्रदेशभर में 29 मई को रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान करेंगे और रक्तदान शिविर के माध्यम से सेवा के संकल्प के साथ सेवा ही संगठन के लक्ष्य को आगे बढ़ाएंगे। प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष सहित जैनेंद्र सिंह ठाकुर, गोपाल दिक्षित, विक्की रवानी, गुलशन दुआ मौजूद रहे ।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news