कोण्डागांव

भूपेश सरकार का बेबुनियाद रोजगार आंकड़ा-प्रेरक संघ
28-May-2021 9:13 PM
भूपेश सरकार का बेबुनियाद रोजगार आंकड़ा-प्रेरक संघ

कोण्डागांव, 28 मई। छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 3 फीसदी मात्र है। जैसे ही यह आंकड़ा सामने आया, संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ के प्रेरकों का गुस्सा फूट पड़ा। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल ने फेसबुक पर भी इस सर्वे को साझा किया, जहां प्रेरकों ने इस सर्वे को झूठ कहा।
प्रदेश अध्यक्ष संदीप द्विवेदी ने कहा कि सर्वे कर्ता या तो बिका हुआ है या जमीनी हकीकत देखा ही नहीं, क्योंकि छत्तीसगढ़ में प्रेरक सहित तमाम युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इस लॉकडाउन मेंa 1 साल से सभी घर पर एक एक रुपए के लिए तरसते हुए बैठे हैं। इस हालात में मुख्यमंत्री द्वारा यह सर्वे साझा करते हुए अपनी वाहवाही लूटना राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। 


राज्य सचिव लखन देवांगन ने भी निंदा करते हुए युवाओं के साथ इस सर्वे को मजाक कहा और बताया, कि सब इस प्रकार गलत आंकड़ों से शर्मिंदा हैं, जहां कोरोना क वैक्सीन मिल नहीं पा रहा है, वहां रोजगार की बात करना हास्य का विषय है। चुनाव पूर्व जो बेरोजगारों से वादा किया गया था। बेरोजगारी भत्ता, प्रेरक को संविलियन जैसे सभी संघों को लिखित आश्वासन देकर भी पूरा नहीं किया गया। 

एनजीओ कॉर्डिनेशन सेंटर स्थापित
कोण्डागांव, 28 मई। जिले में मानसून ऋ तु के दौरान आने वाली प्राकृतिक आपदाओं के दौरान प्राकृतिक आपदाओं से बचाव, रोकथाम मेंं सहायता व प्रबंधन में प्रशासन के साथ अक्सर अशासकीय संस्थाओं द्वारा कदम से कदम मिलाकर लोगों की सेवा व सहायता की जाती है। ऐसे में प्रशासन व अशासकीय संस्थाओं के मध्य समन्वय की आवश्यकता होती है। 

जिसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आदेश जारी कर जिला स्तर पर एनजीओ कॉर्डिनेशन सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए। जिसके तहत् जिला कार्यालय भवन के कक्ष क्रमांक 36 में एनजीओ कॉर्डिनेशन सेंटर स्थापित किया गया। इसके लिए डिप्टी कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news