कोण्डागांव

बेंगलुरु में फंसे 17 मजदूरों को एसपी ने सकुशल घर पहुंचाया
29-May-2021 9:01 PM
बेंगलुरु में फंसे 17 मजदूरों को एसपी   ने सकुशल घर पहुंचाया

कोण्डागांव, 29 मई। कोण्डागांव जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों व पड़ोसी जिला के 17 मजदूरों का दल लॉकडाउन के चलते लगभग साल भर से बेंगलुरु में फंसे हुए थे, जिसकी सूचना कोण्डागांव के एसपी सिद्धार्थ तिवारी को लगी। इस सूचना पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बेंगलुरु में फंसे 17 मजदूरों को बेंगलुरु एसपी के आपसी समन्वय स्थापित कर 28 मई को कोण्डागांव वापस लाया गया। आज जब सभी 17 मजदूरों का दल कोण्डागांव वापस लौटा, सकुशल लौटे मजदूरों से सिटी कोतवाली में एसपी सिद्धार्थ तिवारी मुलाकात करते हुए, मुंह मीठा कर मजदूरों को उनके घरों के लिए विदा किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news