कोण्डागांव

कोसारटेडा जल प्रदाय योजना में विलंब, ठेकेदार को नोटिस
29-May-2021 9:03 PM
 कोसारटेडा जल प्रदाय योजना  में विलंब, ठेकेदार को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 29 मई। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा कोण्डागांव नगर में पेयजल आपूर्ति हेतु बनाई गई आवर्धन जल प्रदाय योजना की समीक्षा हेतु 28 मई को वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में नगरपालिका सीएमओ सूरज सिदार, सहायक अभियंता सैय्यद जमील अहमद व योजना के ठेकेदार मेसर्स टेक्नोड्रिलर्स, रायपुर के मूलचंद जैन ने भाग लिया।

ज्ञात हो कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रवर्तित आवर्धन जल प्रदाय योजनांतर्गत कोसारटेडा डैम से कोण्डागांव नगर हेतु पेयजल आपूर्ति के लिए योजना तैयार की गई थी। 47 करोड़ 47 लाख लागत से बनने वाली इस योजना का टेण्डर व कार्यादेश वर्ष 2019 तक पूर्ण कर लिया गया था। इस कार्ययोजना हेतु प्लानिंग, निर्माण व संचालन प्रारंभ हेतु निर्माण करने वाली कम्पनी को 36 माह का वक्त प्रदान किया गया था। इस योजना के लिए निर्धारित 24 माह की समयावधि गुजर जाने के बाद भी मैदानी स्तर पर कार्य प्रारंभ न हो पाने पर कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में ठेकेदार से विलम्ब का कारण पूछा गया। जिसके जवाब में उनके द्वारा कोई भी संतोषजनक कारण नहीं बताया जा सका। जिस पर कलेक्टर ने असंतोष व्यक्त करते हुए ठेकेदार के विरूद्ध नोटिस जारी कर कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं साथ ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी को संबंधित फर्म के विरूद्ध पृथक से कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना संचालनालय, नगरीय प्रशासन व विकास विभाग को भेजने के निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर ने ठेकेदार को आगामी 15 महीनों में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए व नगरपालिका सीएमओ को योजना का निरीक्षण कर प्रगति के संबंध में अवगत कराने को कहा, साथ ही निर्देश दिए कि यदि निर्माण में पुन: संबंधित निर्माणकर्ता कम्पनी द्वारा यदि विलम्ब किया जाता है, तो कम्पनी का टेण्डर निरस्त कर उस पर जुर्माना भी लगाया जाये।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news