कोण्डागांव

सेवा ही संगठन के तहत युवा मोर्चा ने किया रक्तदान
29-May-2021 9:06 PM
 सेवा ही संगठन के तहत युवा मोर्चा ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 29 मई। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदेश के सभी जिलों में सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 7 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर रक्तदान कर सेवा का संदेश दे रहे हैं। इसी क्रम में युवा मोर्चा कोण्डागांव जिला अध्यक्ष प्रशांत पात्र के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने 29 मई को रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान किया और शिविर के माध्यम से सेवा के संकल्प के साथ सेवा ही संगठन के लक्ष्य को आगे बढ़ाया।

 प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र सुराना ने कहा कि रक्तदान जैसे पुनीत कार्य का जिम्मा भाजयुमो कार्यकर्ताओं को मिलना सौभाग्य की बात हैं। सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत हम सभी को प्रदेशभर में मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में जुटना है।

जिलाध्यक्ष प्रशांत पात्र ने कहा कि सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत रक्तदान करना और ऐसे समय में जब कोरोना संकट हैं और प्रदेश में लगातार ब्लड बैकों से ब्लड की कमी की बातें भी आ रही है, ऐसे में हम सभी युवा साथियों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती हैं। उन्होंने कहा कि यह अवसर है कि सेवा भाव से इस विपरीत परिस्थिति में भी बड़ी संख्या में रक्तदान कर सेवा का संदेश दें और हमारे सेवा ही संगठन कार्यक्रम के माध्यम से रक्तदान कर छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। शिविर में कोविड 19 प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करते हुए रक्तदान शिविर में एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, जैनेन्द्र ठाकुर, प्रतोष त्रिपाठी, छोटू सलाम, नागेश देवांगन, भोला ठाकुर, रौनक पटेल, संतोष सिंह, महेंद्र पारख, संजू पोयाम, शनील भंसाली, संतोष मरकाम, टिकेश्वर सेठिया, धन्सू दास मानिकपुरी, गोविंद रामटेके, हर्ष लाहोटी, मोहित सिंह, रोशन पटेल, भानु राजपूत, अविनाश सोरी, तिमिर पटेल, पंकज मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news