बालोद

वन अफसरों ने हाथियों से नुकसान हुए फसलों का लिया जायजा, ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए लगातार गश्त
30-May-2021 6:35 PM
वन अफसरों ने हाथियों से नुकसान हुए फसलों का लिया जायजा, ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए लगातार गश्त

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा/डौंडी, 30 मई।
विकासखंड डौंडी के ग्राम खुर्सीटीकुर में 27 मई की रात्रि में हाथियों के दल ने एक किसान के फसल को नुकसान पहुंचाया और बाड़ी को क्षतिग्रस्त किया गया, हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत सा महौल है। दुर्ग वनमंडलाधिकारी ने 28 मई को हाथी प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर दल्ली व डौंडी वन रेंज अधिकारियों से चर्चा कर दिशा निर्देशित किया गया। ग्रामीणों की सुरक्षा के उद्देश्य से हाथी प्रभावित क्षेत्रों में दल्लीराजहरा व डौंडी वन परिक्षेत्र के कर्मचारियों की दिन और रात्रि में गस्ती की जा रही है।

ग्रामीणों की सुरक्षा के उद्देश्य से हाथी प्रभावित क्षेत्रों में दल्लीराजहरा व डौंडी वन परिक्षेत्र के कर्मचारियों की दिन और रात्रि में गस्ती की जा रही है।
विदित हो कि 25 मई की रात्रि को ग्राम अरजगुड़ा के किसान भगवान सिंह कुमेटी की हाथियों के दल ने मार डाला, वहीं 26 मई की रात्रि को हाथियों के दल ने लैनकसा में भी उत्पात मचाते हुए फसल व बाड़ी में लगी सब्जियों व केले के पेड़ों को नुकसान पहुंचाया गया। वहीं 27 मई की रात्रि को हाथियों के दल ने ग्राम खुशी टिकूर के एक किसान के खेत में लगी फसल को नुकसान पहुंचाया गया। 

दुर्ग वनमंडलाधिकारी शालिनी रैना ने 28 मई को डौंडी में हाथी प्रभावित गांव का दौरा किया गया, वहीं इस दौरान उन्होंने बालोद वनमंडला अधिकारी मयंक पांडे सहित दल्लीराजहरा व डौंडी वन परिक्षेत्र अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा कर दिशा-निर्देशित किया गया।

डौंडी वन परिक्षेत्र द्वारा ग्राम खुशी टिकूर, लिम्हउडीह, सुरडोंगर, रजोलिहडीह सहित अन्य गांव में विभिन्न जगहों पर मरकरी लाइटें लगाई जा रही है, जिससे बस्ती क्षेत्र में हाथियों का दल न आ सके और कोई जन हानि न हो।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news