राष्ट्रीय

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 24.60 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी गईं : केंद्र
07-Jun-2021 8:25 AM
राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 24.60 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी गईं : केंद्र

 

नई दिल्ली, 6 जून | कुछ राज्यों में वैक्सीन की कमी की खबरों के बीच केंद्र सरकार ने रविवार को कहा कि अब तक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 24.60 करोड़ कोविड वैक्सीन की खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी है। सरकार ने कहा कि अब तक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 24 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक (24,60,80,900) से अधिक मुफ्त श्रेणी और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से प्रदान की है, और इसमें से कुल खपत, जिसमें 22,96,95,199 खुराक का अपव्यय भी शामिल है। (रविवार को सुबह 8 बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार)।

कहा गया है कि 1.63 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक (1,63,85,701) अभी भी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें प्रशासित किया जाना है।

केंद्र सरकार ने कहा कि वह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में कोविड के टीके उपलब्ध कराकर उनका सहयोग कर रही है, और इसके अलावा, उनके द्वारा टीकों की सीधी खरीद की सुविधा भी दे रही है।

परीक्षण, ट्रैक, इलाज और कोविड उपयुक्त व्यवहार के साथ-साथ महामारी की रोकथाम और प्रबंधन के लिए टीकाकरण सरकार की व्यापक रणनीति का एक अभिन्न स्तंभ है।(आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news