राष्ट्रीय

दूसरी लहर कमजोर पड़ने के साथ अनलॉक होते शहर
07-Jun-2021 1:38 PM
दूसरी लहर कमजोर पड़ने के साथ अनलॉक होते शहर

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी होने के साथ कई राज्य उन पाबंदियों में ढील दे रहे हैं जिन्हें घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाया गया था.

   डॉयचे वैले पर आमिर अंसारी की रिपोर्ट 

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर थमती नजर आ रही है. ऐसे में राज्य सरकारों ने कोरोना कर्फ्यू या लॉकडाउन में ढील देनी शुरू कर दी है. करीब 49 दिन बाद दिल्ली में सम-विषम की व्यवस्था के तहत दुकानें खुल गईं. दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद भी सोमवार से पूरी तरह से अनलॉक हो गए. दिल्ली में 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो और डीटीसी की बसें चलेंगी. दिल्ली में सरकार ने सोमवार से बाजार और मॉल भी खोलने की इजाजत दी है. बाजार सम-विषम फॉर्मूले पर खुलेंगे. हालांकि दिल्ली में लॉकडाउन अभी भी जारी रहेगा. लेकिन इस दौरान कई रियायतें दी जा रही हैं. सोमवार से दिल्ली में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ सरकारी और निजी दफ्तर खुल गए.

बाजार खुलने से पहले कनॉट प्लेस पहला ऐसा बाजार बना जहां दुकानदारों और कर्मचारियों के लिए टीकाकरण कैम्प चलाया गया, इसका मुख्य उद्देश्य बाजार को कोरोना मुक्त बनाना था. नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन ने शनिवार को टीकाकरण कैम्प लगाकर 400 से अधिक दुकानदारों और कर्मचारियों के टीकाकरण कराया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जितने बाजार और मॉल हैं उन्हें ऑड-इवन के आधार पर खोला जा रहा है. यानी आधी दुकानें एक दिन और आधी दुकानें अगली सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुल सकेंगी.  

राज्य सरकार ने बाजारों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए 250 प्रवर्तन टीम सोमवार से तैनात करना फैसला भी किया है. राजधानी में अनलॉक के तहत कुछ रियायतें तो जरूर दी गई हैं लेकिन सिनेमाघर, थिएटर, रेस्तरां (सिर्फ होम डिलिवरी को छोड़कर), बार, जिम, नाई की दुकान, ब्यूटी पार्लर, मनोरंजन पार्क को फिलहाल खोलने की इजाजत नहीं दी गई है.

लॉकडाउन से धीरे-धीरे बाहर आते राज्य
उत्तर प्रदेश के चार जिलों को छोड़कर 71 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से छूट मिल चुकी है. चार जिलों लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ और सहारनपुर पर मंगलवार को फैसला होना है. वहीं हरियाणा में प्रतिबंधों में छूट के साथ लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ा दिया गया है. सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से महाराष्ट्र में अनलॉक की प्रक्रिया साप्ताहिक संक्रमण दर और ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता के मद्देनजर राज्य में कोरोना संबंधी प्रतिबंधों में ढील देने के लिए पांच स्तरीय योजना पर अमल करने की घोषणा की गई है. महाराष्ट्र में 15 जून तक लॉकडाउन जारी रखने का फैसला लिया गया था.

पंजाब में 10 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. बिहार में 8, झारखंड में 10 और ओडिशा में 17 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. पश्चिम बंगाल में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 15 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा.

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 636 नए मामले सामने आए हैं और महामारी के कारण 2,427 लोगों की मौत हुई. देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2.9 करोड़ के करीब पहुंच गई है. वहीं अब तक 3,49,186 लोग कोरोना से मारे जा चुके हैं. संक्रमण की दर में भी गिरावट आ रही है. संक्रमण दर अब 6.33 फीसदी हो चुकी है. (dw.com)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news