ताजा खबर

आंधी से टूटे बिजली तार, करंट से दर्जनभर मवेशियों की मौत
13-Jun-2021 2:39 PM
आंधी से टूटे बिजली तार, करंट से दर्जनभर मवेशियों की मौत

 तुमड़ीबोड़ के नाथूनवागांव की घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 जून। तुमड़ीबोड से सटे नाथूनवागांव में विद्युत करंट के चपेटे में आने से दर्जनभर मवेशियों की मौत का मामला सामने आया है। बताया गया है कि दो दिन पहले मौसम के करवट बदलने से चली तेज अंधड़ से एक विद्युत पोल का तार टूटकर जमीन में गिर गया। बारिश से जमा हुए पानी में तार के गिरने से मवेशियां करंट की चपेट में आ गई। बताया गया कि सभी मवेशियां नाथूनवागांव की है। 

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम को तेज आंधी से एक विद्युत पोल का तार टूट गया। टूटे तार में करंट होने की वजह से पास में चल रही 8 मवेशियां और 2 भैंसों की मौत हो गई। इधर खबर के बाद घटनास्थल का जायजा लेने जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने मवेशी मालिक मोहन वर्मा, शेखर साहू और कमलेश साहू से मुलाकात की। 

बताया जा रहा है कि मौका स्थल का मुआयना करने के बाद जिला पंचायत सदस्य ने तत्काल पशु विभाग और विद्युत विभाग के अफसरों से बात कर उचित मुआवजा देने की मांग की। इधर तुमड़ीबोड चौकी प्रभारी रितेश मिश्रा ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है। मुआवजा के संबंध में विभागीय अधिकारी ही रिपोर्ट तैयार करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news