अंतरराष्ट्रीय

इसराइल से वैक्सीन लेने से फ़लस्तीनियों ने किया इनकार
19-Jun-2021 8:46 AM
इसराइल से वैक्सीन लेने से फ़लस्तीनियों ने किया इनकार

इसराइल के 10 लाख कोविड वैक्सीन देने के सौदे को फ़लस्तीनी प्रशासन ने रद्द कर दिया है.

प्रशासन ने कहा है कि फ़ाइज़र की वैक्सीन एक्सपायरी डेट के बहुत नज़दीक है.

इससे पहले इसराइल ने कहा था कि अधिक पुरानी वैक्सीन की अब ज़रूरत नहीं है और इन्हें फ़लस्तीनी टीकाकरण कार्यक्रम में तेज़ी लाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

इसके बदले में फ़लस्तीनियों को इसराइल को उतनी ही वैक्सीन देनी होगी जितनी उसे इस साल के आख़िर में फ़ाइज़र संगठन से मिलने की उम्मीद है.

इसराइल से टीके की जब पहली खेप पहुंची तो फ़लस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि उन्हें जितनी उम्मीद थी एक्सपायरी डेट उससे भी अधिक पास है.

उन्होंने कहा कि इन्हें इस्तेमाल के लिए बहुत समय नहीं है और इसलिए सौदे को रद्द कर दिया गया.

फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रवक्ता इब्राहिम मेलहेम ने कहा था कि 90,000 टीकों की शुरुआती डिलीवरी ‘सौदे की विशेषताओं को पूरा करने में नाकाम साबित हुई है और प्रधानमंत्री मोहम्मद शतायेह के अनुसार उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को सौदे को रद्द करने के निर्देश दिए.’

मेलहेम ने कहा कि इसके बजाय प्रशासन सीधे फ़ाइज़र को दिए ऑर्डर के लिए इंतज़ार करेगा.

शुक्रवार को किए गए ट्वीट में इसराइल के नए स्वास्थ्य मंत्री नित्ज़ान होरोवित्ज़ ने कहा था कि ‘कोरोना वायरस किसी सीमा को नहीं जानता है और लोगों के बीच भेद नहीं करता है.’

उन्होंने कहा था कि ‘वैक्सीन को लेकर महत्वपूर्ण अदला-बदली’ दोनों के हितों में है और उन्होंने उम्मीद जताई थी कि ‘इसराइल और फ़लस्तीन के बीच सहयोग और अन्य क्षेत्रों में भी होगा.’ (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news