अंतरराष्ट्रीय

बेरूत में विरोध प्रदर्शन के हिंसक होने से 84 घायल
05-Aug-2021 1:26 PM
बेरूत में विरोध प्रदर्शन के हिंसक होने से 84 घायल

बेरूत, 5 अगस्त | लेबनान के रेड क्रॉस ने घोषणा की कि बंदरगाह विस्फोटों की पहली बरसी के उपलक्ष्य में प्रदर्शनों के दौरान दंगा पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों में 84 लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राजनीतिक छूट हटाने और 4 अगस्त, 2020 को हुए विस्फोटों की पारदर्शी जांच कराने की मांग को लेकर हजारों लोगों ने बुधवार को बेरूत शहर में संसद के पास प्रदर्शनों में हिस्सा लिया, जिसमें 214 लोग मारे गए और 6,000 से अधिक लोग घायल हो गए।

आपदा के एक साल बाद, वर्षों से बंदरगाह पर अमोनियम नाइट्रेट की एक बड़ी मात्रा के असुरक्षित भंडारण के कारण, किसी भी वरिष्ठ अधिकारी को अब तक जवाबदेह नहीं ठहराया गया है, जिससे लेबनानियों में गुस्सा फूट रहा है क्योंकि उनका देश भी वित्तीय पतन से ग्रस्त है।
(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news