कारोबार

टाटा की डिजाइन प्रतियोगिता में विश्व भर के 5785 प्रतिभागियों में रायपुर के आर्किटेक्ट स्वप्निल जग्गी टॉप 12 में
04-Oct-2021 12:34 PM
टाटा की डिजाइन प्रतियोगिता में विश्व भर के 5785 प्रतिभागियों में रायपुर के आर्किटेक्ट स्वप्निल जग्गी टॉप 12 में
रायपुर, 4 अक्टूबर। रायपुर के युवा आर्किटेक्ट स्वप्निल जग्गी ने बताया कि छत्तीसगढ़ एवं रायपुर के लिए गर्व की बात है टाटा स्टील लिमिटेड ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्क्वेयर (चौक) डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें भारत से लगभग 5210 से अधिक एवं दूसरे देशों से 575 आर्किटेक्टों ने भाग लिया। 5785 प्रतिभागियों में से 12 सर्वश्रेष्ठ आर्किटेक्ट चुने गए।  स्वप्निल ने बताया कि 12 में से वे एक हैं।
 
श्री जग्गी ने बताया कि इन चुनिंदा डिजाइनों को भारत के अलग-अलग शहरों में बनाने का टाटा विचार कर रहा है। स्वप्निल द्वारा बनाए गए स्क्वायर की थीम चतुरंगा जो की शतरंज को प्रदर्शित बनाया गया था जो अभी और वर्तमान के लिए भारत के विचार की व्याख्या करता है। एक आईडिया जो भारत की जनता की ओर से बोलता है एक साथ एक लैंड मार्क बनाना और एक मील के पत्थर को देखना जो कभी भी आश्चर्यचकित करने के लिए अपने लक्ष्य में नहीं रुकेगा।
 
श्री जग्गी ने बताया कि इसके बावजूद यह देखा जाता है चतुरंगा एक पुराना भारतीय बोर्ड खेल है जिसका आविष्कार कम से कम 1500 साल पहले हुआ था और शतरंज के खेल की शुरुआत पूर्ववर्ती में से एक है चतुरंगा मतलब चार अंग या चार भाग यह भारत में प्राचीन काल में इस्तेमाल होने वाली सेना के चार विभाजन का काव्य दर्शन है इसे मूर्तिकला में बदलने का विचार भारत के लोगों को इसकी संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत से जोड़ने और इसे स्वीकार करने इसकी क्षणिकता को संरक्षित करने के लिए है।
 
श्री जग्गी ने बताया कि वे नागपुर यूनिवर्सिटी के टॉपर रहे हैं। इसके पहले तीन बार गिलिट्स मैगजीन द्वारा आयोजित नेशनल लेवल में तीन बार बेस्ट आर्किटेक्ट एवं इंटीरियर डिजाइनर का अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं। इनकी थीसिस टॉप 10 में सिलेक्ट हुई थी एवं एमटीवी शो स्प्लिट्सविला सीजन 6 का सेट डिजाइन उन्होंने ही किया था। स्वप्निल जग्गी छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी के पुत्र हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news