कारोबार

ट्रिपल आईटी में रक्तदान शिविर
29-Apr-2024 2:22 PM
ट्रिपल आईटी में रक्तदान शिविर

रायपुर, 29 अप्रैल। ट्रिपल आईटी ने बताया कि एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना), रेड रिबन क्लब और ट्रिपल आईटी नया रायपुर के छात्र गतिविधि केंद्र ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस परोपकारी प्रयास का उद्देश्य सेवा के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को रेखांकित करना है। संस्थान के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम छात्रों और कर्मचारियों के बीच सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था। निदेशक और रजिस्ट्रार की उपस्तिथि मैं फैकल्टी और छात्रों ने बड़ी संख्या मैं इस कार्यक्रम में भाग लिया ।

ट्रिपल आईटी ने बताया कि इस अवसर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, डॉ. प्रदीप सिन्हा, निदेशक, ट्रिपल आईटी-नया रायपुर, ने कहा, हम केवल एक शैक्षणिक संस्थान नहीं हैं; हम समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए समर्पित एक समुदाय हैं। इस रक्तदान शिविर जैसी पहल के माध्यम से, हम अपने छात्रों में सहानुभूति की भावना पैदा करने का प्रयास करते हैं। प्रोफेसर के. जी. श्रीनिवास, रजिस्ट्रार ने छत्तीसगढ़ में रक्त इकाइयों की निरंतर कमी को दूर करने में ऐसी पहल की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। 

ट्रिपल आईटी ने बताया कि हम जागरूकता की कमी और प्रचलित मिथकों जैसे विभिन्न कारकों के कारण रक्त इकाइयों की लगातार कमी से जूझ रहे हैं । इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करके, हम इस अंतर को पाटने और अपने समुदाय की भलाई में योगदान करने का प्रयास करते हैं । श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर ने समाज की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news