कारोबार

फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाली क्लियरट्रिप के सीएफओ ने दिया इस्तीफा, अक्षत मिश्रा ने संभाला पदभार
30-Apr-2024 2:24 PM
फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाली क्लियरट्रिप के सीएफओ ने दिया इस्तीफा, अक्षत मिश्रा ने संभाला पदभार

नई दिल्ली, 30 अप्रैल । फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाली ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर क्लियरट्रिप ने मंगलवार को घोषणा की कि आदित्य अग्रवाल व्यक्तिगत कारणों से मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) का पद छोड़ देंगे।

अक्षत मिश्रा कंपनी में बिजनेस फाइनेंस के नए प्रमुख का पद संभालेंगे।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि स्मूथ ट्रांजिशन के लिए अग्रवाल कुछ महीनों तक क्लियरट्रिप के साथ बने रहेंगे।

इसमें कहा गया है, "क्लियरट्रिप बिजनेस फाइनेंस टीम में दो साल के एक्सपीरियंस और फ्लिपकार्ट ग्रुप के भीतर आठ साल के एक्सपीरियंस के साथ, मिश्रा को क्लियरट्रिप के ऑपरेशन की गहरी समझ है।"

अग्रवाल ने क्लियरट्रिप में 9 साल तक काम किया, जहां उन्होंने इसकी फाइनेंशियल स्ट्रैटेजी और ऑर्गेनाइजेशन के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने फ्लिपकार्ट ग्रुप में क्लियरट्रिप के सफल विलय और उसके बाद एकीकरण के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

कंपनी ने कहा, "यह बदलाव इंटरनल टैलेंट को आगे बढ़ाने और उसके फाइनेंशियल लीडरशिप में निरंतरता सुनिश्चित करने की क्लियरट्रिप की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"

अप्रैल 2021 में, फ्लिपकार्ट ने क्लियरट्रिप में बहुमत हिस्सेदारी हासिल कर ली।

31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में क्लियरट्रिप के शुद्ध घाटे में लगभग दो गुना वृद्धि देखी गई।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news