कारोबार

एचएनएलयू और अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क अकादमी में संस्थागत सहयोग मजबूती एमओयू
30-Apr-2024 1:22 PM
एचएनएलयू और अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क अकादमी में संस्थागत सहयोग मजबूती एमओयू

रायपुर, 30 अप्रैल। एचएनएलयू ने बताया कि संस्थागत सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम में, हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (॥हृरु) ने आज नेशनल एकेडमी ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स (हृ.्र.ष्ट.ढ्ढ.हृ.) के साथ एक समझौता ज्ञापन (रूश) पर हस्ताक्षर किए।

एचएनएलयू ने बताया कि  इस साझेदारी का उद्देश्य अप्रत्यक्ष कराधान और सीमा शुल्क कानूनों के क्षेत्र में पारस्परिक विकास को बढ़ावा देना है। विश्वविद्यालय और एन.ए.सी.आई.एन. के बीच एम. ओ. यू.  के लक्ष्य हैं-संगोष्ठियों, सम्मेलनों, कार्यशालाओं और अन्य शैक्षिक कार्यक्रमों का संयुक्त आयोजन। शिक्षण पद्धतियों, प्रशिक्षु विकास और अनुसंधान गतिविधियों में विकास पर जानकारी का आदान-प्रदान। विभिन्न कानूनी और प्रक्रियात्मक विषयों पर प्रशिक्षण संसाधनों का सह-साझाकरण।

एचएनएलयू ने बताया कि  सहयोगात्मक अनुसंधान और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का विकास। शैक्षिक उद्देश्यों के लिए एक-दूसरे की सुविधाओं और संसाधनों का पारस्परिक उपयोग। प्रो.विवेकानंदन, एच.एन.एल.यू. के कुलपति ने अपनी टिप्पणी में कहा, इस समझौता ज्ञापन से एच.एन.एल.यू. एवं एवं एन.ए.सी.आई.एन. को क्षमता निर्माण, अनुसंधान और वकालत के क्षेत्रों में, जीएसटी, सीमा शुल्क और नारकोटिक्स के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भागीदार संस्थानों के बीच आपसी सीखने का एवं पारस्परिक रूप से लाभ होगा।

एचएनएलयू ने बताया कि एन.ए.सी.आई.एन. के अतिरिक्त निदेशक श्री शैलेन्द्र कुमार ने कहा, एच.एन.एल.यू. से विभिन्न कानूनी प्रक्रियाओं पर विशेषज्ञता प्राप्त करने के लिए यह एन.ए.सी.आई.एन. के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदारी है। एमओयू पर एन.ए.सी.आई.एन. के अतिरिक्त निदेशक श्री शैलेन्द्र कुमार और एचएनएलयू के प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ. विपन कुमार ने हस्ताक्षर किए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news