कारोबार

स्व. ज्ञानचंद लुनिया स्मृति जिला मंथली लीग टेबल टेनिस स्पर्धा
29-Apr-2024 2:21 PM
स्व. ज्ञानचंद लुनिया स्मृति जिला मंथली लीग टेबल टेनिस स्पर्धा

रायपुर, 29 अप्रैल। राजधानी टेबल टेनिस संघ ने बताया कि जिला रायपुर द्वारा दिनांक 27 से 28 अप्रैल, 2024 तक आयोजित स्व. श्री ज्ञान चंद लुनिया स्मृति-  प्रथम रायपुर जिला मंथली लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2024 आज सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल,  बुढ़ापारा, रायपुर में आरंभ हुयी । उक्त प्रतियोगिता  के सम्बन्ध में राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव श्री विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी की प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के सेवानिवृत सचिव (राज्य वित्त आयोग), खेल विभूति पुरस्कार अवार्डी एवं इंटरनेशनल टेबल टेनिस खिलाड़ी डा. भरत अग्रवाल जी ने खेलकर  किया। 

संघ ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता  छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप जोशी जी ने किया एवं विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री सार्थक शुक्ला जी थे। मंच पर राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर सचिव श्री विनय बैसवाड़े एवं मुख्य निर्णायक श्री अरुण बावरिया विशेष रूप से उपस्थित थे। 

संघ ने बताया कि उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि डा. भारत अग्रवाल जी ने संघ द्वारा टेबल टेनिस खेल के विकास हेतु इस तरह के आयोजित की जा रही प्रतियोगिताओं से खिलाडिय़ों के स्तर में सकारात्मक सुधार लाने के प्रयासों की सराहना की7 प्रतियोगिता सीनियर पुरुष एकल, सीनियर महिला एकल, सब जुनियर बालक एकल तथा सब जुनियर बालिका एकल हेतु कुल मिलाकर 04 वर्गों में आयोजित की जा रही है । प्रतियोगिता में कुल 55 खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news