कारोबार

जेपी इंटरनेशनल विद्यार्थियों का जेईई मेन्स प्रदर्शन रहा सराहनीय
28-Apr-2024 1:31 PM
जेपी इंटरनेशनल विद्यार्थियों का जेईई मेन्स प्रदर्शन रहा सराहनीय

कांकेर, 28 अप्रैल। जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल सरंगपाल प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों  ने एक बार फिर जेईई मैन्स 2024 की परीक्षा में तीन छात्रों सार्थक नाग, अंकित नेताम और पवन देव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया, इसके साथ ही सत्र 2022-23 के छात्र विक्रम गौतम ने भी दूसरी बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और एडवांस परीक्षा के लिए क्वालीफाई हुए है।

प्राचार्य ने बताया कि जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई होने वाले विद्यार्थियों ने कहा कि  इस शानदार प्रदर्शन के पीछे समर्पित शिक्षकों और शिक्षिकाओं का प्रेरणादायक मार्गदर्शन एवं विद्यालय का प्रतियोगी वातावरण का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, फलस्वरूप हम  इस उच्च स्तर पर पहुँचने में सफल हुए हैं। विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थियों एवं उनके पालकों को बधाई  देते हुए कहा कि  विद्यार्थियों का यह उत्कृष्ट प्रदर्शन उनके अथक प्रयत्न एवं लगनशीलता का परिणाम है तथा पालकों को विश्वास दिलाया कि विद्यालय परिवार सबके सहयोग से निरन्तर विद्यार्थियों की समस्त क्षेत्रों में सफलता के लिए प्रेरणादायी प्रयास करता रहेगा। प्राचार्य ने बताया कि इस दौरान विद्यालय के संचालक शंकर गिदवानी, शैक्षिक सलाहकार गोविंद मुदलियर, उप प्राचार्य विजयन बी. ने हृदय की गहराइयों से समस्त शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। साथ ही आगामी सत्र में भी इसी तरह छात्रों के हुनर को समर्थन एवं सपनों को साकार करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता ज्ञापित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news