कारोबार

कलिंगा विवि में नई पीढिय़ों के कौशल उन्नयन हेतु मानव संसाधन सम्मेलन
10-Oct-2021 12:23 PM
कलिंगा विवि में नई पीढिय़ों के कौशल उन्नयन हेतु मानव संसाधन सम्मेलन

रायपुर, 10 अक्टूबर। कलिंगा विश्वविद्यालय में वाणिज्य एवं प्रबधन संकाय ने नवीन विद्यार्थियों के कौशल उन्नयन हेतु मानव संसाधन कार्यशाला का सफल आयोजन किया। जिसका मुख्य उद्देश्य एक जीवंत और समावेशी समाज के लिए ज्ञान के आधार के साथ विद्यार्थियों को विकसित करने तथा प्रभावशाली कार्यस्थल के कौशल उन्नयन के लिए प्रोत्साहित करना है।

उद्योग संस्थान संपर्क प्रकोष्ठ की स्थापना करते हुए ऑनलाइन वेबिनार संचालित किया जिसमें विद्यार्थियों को ज्ञान और कौशल से समृद्ध करने के लिए विभिन्न प्रतिष्ठित वक्ताओं को आमंत्रित किए। प्रख्यात वक्ता सुधीर कुमार, वेदांत समूह, डॉ. दिलीप मोहंती, जायसवाल नीको समूह, डॉ. निशांत सक्सेना, एएनएम स्ट्रेटेजीक एवं प्रबंधन सलाहकार और डॉ. पारूल परमार, वीएनआर सीड्स ने कार्यक्रम  में अपने शब्दों से विद्यार्थियों को प्रबुद्ध किया।

उन्होनें विघटनकारी तकनीकी कौशल, विशेष उद्योग कौशल, और मुख्य व्यावसायिक कौशल के बारे में बताया तथा प्रतिभाओं एवं कौशल क्षमताओं को विकसित करने के लिए विभिन्न ज्ञान संवर्धन उपाय बताये। विद्यार्थियों ने इसे बहुत ही मूल्यावान पाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news