कारोबार

समाज में सेवा के लिए काम करें, न कि प्रचार के लिए-लूंकड़
15-Nov-2021 12:35 PM
समाज में सेवा के लिए काम करें, न कि प्रचार के लिए-लूंकड़

रायपुर, 15 नवंबर। भारतीय जैन संघठना एक गैर राजनीतिक, गैर लाभकारी, गैर व्यावसायिक, गैर सहकारी संस्था है वह सब व सभी की लाभ के लिए सेवाभावी सामाजिक कार्यों से सरोकार रखती है। इसके तहत देश भर में एक साथ साझा कार्यक्रम बनाकर कार्य किए जा रहे हैं। शिक्षा,स्वास्थ्य,परिवार व रोजगार पर पूरी तरह फोकस करते हुए कार्यक्रम तय किए जाते हैं।

राजधानी रायपुर के जैन दादाबाड़ी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक में 8 जोन समेत 40 शाखाओं के सदस्य शामिल हुए हैं। पहले दिन का कार्यक्रम मुख्यत: संगठन के कार्यों के उद्देश्यों को कैसे पूरा करें इसके लिए टे्रनिंग दी गई। नवकार मंत्र के बाद दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा ने बताया कि स्कूल कालेज में पढऩे वाली छात्राओं के बीच आत्मविश्वास का विकास करने और उन्हे अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक करने प्रदेश भर के स्कूलों में स्मार्ट गर्ल कार्यक्रम चलाया गया। इसमें हजारों छात्राओं ने शिरकत की और इसे काफी अच्छा प्रतिसाद मिला और जहां यह नहीं हो पाया वहां से भी कार्यक्रम करने का प्रस्ताव मिला। अलग अलग जिलों के लिए समन्वयक भी बनाए गए हैं जिन्हें 2023 तक इस कार्यक्रम को संचालित करने का लक्ष्य दिया गया है।

श्री चोपड़ा ने बताया कि जीवन में शादी व कैरियर दो महत्वपूर्ण विषय होते हैं। यहां पर चयन व तालमेल महत्वपूर्ण हो जाता है। हैप्पी कपल-हैप्पी होम कार्यक्रम भी काफी पसंद किया गया है। हमकों ही नहीं बल्कि पूरे समाज को आगे बढ़ाना है। इसलिए पूरे समाज को दृष्टिगत रखते हुए काम करना है। आज के  युवाअंों में सोच बदल रही है, आज के मोटिवेशन कार्यक्रम में बताया गया कि कैसे पुरानी सोच व चीजों के साथ नई सोच व चीजों का तालमेल बिठाकर सफल होना है।

जैन संघठना इस बात पर जोर देती है कि बहुत सी सरकारी योजनाएं हैं जिनकी जानकारी के अभाव में लोग लाभ नहीं उठा पातें हैं उन्हे ऐसे वर्गों तक पहुंचाना है। इनके अलावा ब्लड डोनेशन, स्कालरशिप, कैरियर काउंसलिंग, प्री मेडिकल कैम्प जैसे कार्यों को भी कैसे संचालित करना है ताकि अधिकाधिक लोगों तक इसका लाभ पहुंच सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news