कारोबार

ज्ञानगंगा एजुकेशनल एकेडमी का 12वीं परिणाम 95 प्रतिशत
14-May-2024 1:51 PM
ज्ञानगंगा एजुकेशनल एकेडमी का 12वीं परिणाम 95 प्रतिशत

रायपुर, 14 मई। ज्ञानगंगा एजुकेशन एकेडमी ने बताया कि सफलता के ऊँचे लक्ष्यों का निर्धारण करना उन लक्ष्यों को हासिल करना और प्राप्त सफलता को सतत् कायम रखना यही एक सफल संस्थान की पहचान होती है। इस कसौटी में मध्यभारत का ख्यातिलव्ध विद्यालय ज्ञान  गंगा एजु. एके. रायपुर हमेशा खरा उतरा है। सफलता के नित-नये आयामों का प्राप्त करते हुये इस वर्ष भी केन्द्रीय माध्यामिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणामों में विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने सफलता की नई कहानी लिख दी है।

ज्ञानगंगा एजुकेशन एकेडमी ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय के 200 छात्र-छात्राएं कक्षा  12वीं के परीक्षा में सम्मिलित हुये थे जिसमें 115 छात्र-छात्राओं ने 80त्नसे  अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किए है। यह इतिहास उनके परिश्रम लगन और दृढ़ संकल्प का परिणाम है। छात्रों का यह अद्वितीय परीक्षा फल उनकी संकल्प शक्ति का द्योतकतो है  ही,विद्यालय प्रबंधन के शानदार शैक्षणिक व्यवस्था का परिणाम भी है।  छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि परविद्यालय प्रबंधन, प्राचार्या और शिक्षक वृंदनेकोटिष: बधाई देते हुए उनके सुखद और गरिमामय उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news