कारोबार

सेंसेक्स 328 अंक बढ़कर हुआ बंद, मेटल और एनर्जी शेयर भागे
14-May-2024 4:26 PM
सेंसेक्स 328 अंक बढ़कर हुआ बंद, मेटल और एनर्जी शेयर भागे

मुंबई, 14 मई । भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में बढ़कर बंद हुआ। बाजार के सभी सूचकांकों में चौतरफा खरीदारी हुई। सेंसेक्स 328 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 73,104 और निफ्टी 113 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 22,217 अंक पर बंद हुआ।

एनएसई पर मंगलवार को बढ़ने वाले शेयरों की संख्या अधिक थी। 1736 शेयर हरे निशान में और 535 शेयर लाल निशान में बंद हुए। लार्जकैप की अपेक्षा छोटे मझोले शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

निफ्टी स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 325 अंक या 2.03 प्रतिशत बढ़कर 16,363 अंक पर और निफ्टी मिड कैप 100 इंडेक्स 489 अंक या 0.98 प्रतिशत बढ़कर 50,225 अंक पर बंद हुआ।

बाजार में उतार-चढ़ाव दर्शाने वाले इंडिया विक्स 1.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20.19 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी ऑटो और निफ्टी मेटल इंडेक्स क्रमश: 1.83 प्रतिशत और 2.77 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। निफ्टी एनर्जी इंडेक्स में भी 1.66 प्रतिशत की तेजी थी। हालांकि, निफ्टी फार्मा और निफ्टी एफएमसीजी 0.41 प्रतिशत और 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक में 30 में से 21 शेयर हरे निशान में और 9 शेयर लाल निशान में बंद हुए। एमएंडएम, एलएंडटी, जेएसडब्लू स्टील, एनटीपीसी और इंडसइंड बैंक टॉप पांच गेनर्स थे। टीसीएस, नेस्ले, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस टॉप पांच लूजर्स थे।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा, "बाजार में तेजी के संकेत मिले हैं। निफ्टी 22,200 के ऊपर बंद हुआ है। अगर यह इस आंकड़े के ऊपर टिका रहता है तो निफ्टी 22,600 तक जा सकता है। अगर यह 22,200 के ऊपर नहीं टिक पाया तो बिकवाली देखने को मिल सकती है।"

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news