कारोबार

गोदावरी पावर और इस्पात की कार्यप्रणाली और विकास की बारीकियां समझी मैक विद्यार्थियों ने
11-May-2024 1:07 PM
गोदावरी पावर और इस्पात की कार्यप्रणाली और विकास की बारीकियां समझी मैक विद्यार्थियों ने

रायपुर, 11 मई। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज ने बताया कि प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों के लिए गोदावरी (पावर एंड इस्पात), सिलतरा का औद्योगिक दौरा आयोजित किया।  कॉलेज के चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल और प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा के मार्गदर्शन में औद्योगिक यात्रा का सफल आयोजन किया गया।

मैक ने बताया कि औद्योगिक भ्रमण में लगभग 43 विद्यार्थी और 2 संकाय सदस्य, विभागाध्यक्ष डॉ. ईला दीक्षित और श्री हसन रजा भ्रमण में सम्मिलित हुए। दौरेे  का  मुख्य उद्देश्य प्रबंधन के विद्यार्थियों को उद्योगों के व्यावहारिक ज्ञान से अवगत कराना था। विद्यार्थियों ने भ्रमण के दौरान हुए अपने अनुभव को रिपोर्ट के माध्यम से प्रस्तुत किया। गोदावरी पावर और इस्पात की आरे से सभी विद्याथियों के लिए उचित व्यवस्था की गई।

मैक ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पहले से ही निर्देशित किया गया और उन्होंने उद्योग को बहुत बारीकी से देखा। कर्मचारियों ने प्रबंधन के विद्यार्थियों को संपूर्ण कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए उनका सहयोगात्मक परिचय दिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उद्योग के कामकाज से परिचित करने का प्रमुख अवसर, बातचीत उनके करियर में छात्रों के लिए  उपयोगी है और उन्हें नेतृत्व गुण, प्रबंधन कौशल विकसित करने और सीखने में मदद करती हैं।

मैक ने बताया कि छात्रों को वास्तविक कार्यस्थानों, संयंत्रों, मशीनों, प्रणालियों, असेंबली  लाइन देखने और अनुभव करने और उच्च प्रशिक्षित और अनुभवी कर्मियों के साथ बातचीत करने का अवसर मिलता है। किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रबंधन, उत्पादन इंजीनियर, कर्मचारी कैसे मिलकर काम करते हैं,  यह अपने आप में एक प्रबंधन सबक है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news