कारोबार

सप्तमी पर मां गायत्री और गंगा पूजन संग गायत्री परिवार ने नदियां स्वच्छ रखने का लिया संकल्प
16-May-2024 2:26 PM
सप्तमी पर मां गायत्री और गंगा पूजन संग गायत्री परिवार ने नदियां स्वच्छ रखने का लिया संकल्प

रायपुर, 16 मई। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में गायत्री परिवार रायपुर के परिजनों एवं नगरवासियों के द्वारा 14 मई मंगलवार को गंगा सप्तमी के पावन पर्व पर मां गायत्री और गंगाजी की पूजा व महाआरती करके नदियों व सरोवरों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया। इसकी शुरुआत रायपुर के अवंती विहार स्थित तालाब की सफाई कर की गई।

गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी प्रज्ञा प्रकाश निगम ने बताया कि रायपुर के जिला समन्वयक श्री लच्छूराम निषाद ने ’’जल ही जीवन है एवं वृक्ष हमारे जीवन साथी है’’ के उद्घोष  के साथ रायपुर में निर्मल गंगा अभियान की शुरुआत की। श्री निषाद ने बताया कि ’’जल है तो कल है’’ भावी पीढ़ी के जीवनयापन हेतु जल का संरक्षण एवं संवर्धन अतिआवश्यक  है। हमे स्वच्छ जल तभी प्राप्त होगा जब हम अपने आस-पास के जलस्रोत जैसे सागर, नदी, तालाब, नलकूप आदि स्थानों पर स्वच्छता बनाये रखेंगे। 

श्री निगम ने बताया कि भारतीय परंपरा में वरुण देव के माध्यम से जल की पूजा की जाती है एवं देव वहीं निवास करते हैं जहां स्वच्छ वातावरण रहता है इसलिये भी हमें जलस्त्रोतों में सफाई व स्वच्छता का विषेष ध्यान रखना चाहिये। गायत्री परिवार द्वारा चलाये गये निर्मल गंगा अभियान के तहत जलस्त्रोंतो की सफाई का कार्य निरंतर जारी रहेगा।  

श्री निगम ने बताया कि गंगा सप्तमी के पावन दिन पर स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनने के लिये अनेक युवावर्ग एवं क्षेत्रवासी अवंती विहार स्थित तालाब पहुंचे जहां सुबह 08 बजे से 11 बजे तक लोगों के द्वारा फावड़ा व डंडे ,झाड़ू के माध्यम से तालाब में फैले जलकुंभी एवं प्लास्टिक के कचड़े को बाहर निकाला गया तथा तालाब के आसपास झाड़ू लगाकर सफाई की गई। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news