कारोबार

शिव ग्वालानी की किताब मास्टर ऑफ नथिंग डब्ल्यूडी का विमोचन
15-Dec-2021 5:12 PM
शिव ग्वालानी की किताब मास्टर ऑफ नथिंग डब्ल्यूडी का विमोचन

रायपुर, 15 दिसंबर। राज्यसभा सांसद सीनियर सुप्रीम कोर्ट ऐडवोकेट विवेक तंखा संविधान क्लब (कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया) में शिव ग्वालानी द्वारा लिखित मास्टर सीरीज की पहली किताब मास्टर आफ नथिंग डब्ल्यूडी का विमोचन करने जा रहे हैं।

किताब के विमोचन समारोह में राज्यसभा सांसद छाया वर्मा एवं फूलोदेवी नेताम, विशिष्ठ अतिथि के रुप में शिरकत करेंगी। कार्यक्रम के विशेष आमंत्रित ऐम्पटी केनवास पब्लीकेशन के रवि सेठी एवं नीरूसेठी रहेंगी। किताब का विमोचन संविधान क्लब के चेयरमेन हाल में नामचीन हस्तियों के मध्य राज्यसभा सांसद सीनियर सुप्रीम कोर्ट ऐडवोकेट विवेक तंखा करेंगें।

श्री ग्वालानी ने बताया कि उनकी यह किताब एक खोजी पत्रकार डब्ल्यूडी और ऐक खूबसूरत ऐडवोकेट लडक़ी डेला की कहानी है, इसमें थ्रिलर है, रोमांच है, मर्डर मिस्ट्री है, कोर्ट रुम ड्रामे हैं और हिंदुस्तान की खूबसूरत वादियों में लिखी गई लव स्टोरी है। किताब ईमानदार पत्रकारिता को समर्पित है कि कैसे एक ईमानदार खोजी पत्रकार और उसके अखबार के संपादक को आज के परिवेश में काम करने के लिए राजनीतिक दबाव, पुलिसिया कारीगरी, माफीयागिरी और गुंडों की गुंडागर्दी, सामान्य जनों के साथ झेलनी पड़ती है।

श्री ग्वालानी ने बताया कि उनकी किताब आज के युवाओं के लिए आदर्श बनेगी की कैसे असफलता को सफलता में बदला जा सकता है,कैसे फेलियर को सक्सेस में बदला जा सकता है। युवा शिक्षा के क्षेत्र में डिग्री न मिलने से फेल होने से आत्महत्या करने लगता है ,ऐसा ही उनके किताब के कैरेक्टर के साथ भी होता है उनका केरेक्टर हर क्षेत्र में शुरुआती दौर में फेल होने के कारण विदाउट डिग्री यानी डब्ल्यूडी के नाम से फेमस हो जाता है और आत्महत्या करना चाहता है। फिर परिस्थितियों को बदलता है और पत्रकार बनता है। असफलता को बिना डिग्री के होने के बाद भी सफलता में बदलता है। लेखक की सोच है की उनकी किताब युवाओं की निगेटिव सोच को बदलकर पाजीटिव सोच बनाऐगी। युवाओं को जीवन सफल बनाने की प्रेरणा देगी।

श्री ग्वालानी ने बताया कि कोरोना काल की वीरान भयावहता घबराहट भरे माहौल में वो और उनकी स्टैनो उनकी डेंटल क्लिनिक में घंटो बैठ कर किताब का लेखन करते थे। कोरोना काल की प्रसव पीड़ा के दौरान उनकी किताब का जन्म हुआ है। राज्य सभा सांसद छाया वर्मा, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम राज्य सभा सांसद केटीएस तुलसी, शदानी दरबार रायपुर के पीठाधीश्वर युदिष्ठर लाल साहेब आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news