कारोबार

स्व. सुशांत अग्रवाल स्मृति में अग्रसेन महाविद्यालय में किया शरबत वितरण
04-May-2024 1:39 PM
स्व. सुशांत अग्रवाल स्मृति में अग्रसेन महाविद्यालय में किया शरबत वितरण

रायपुर,  4 मई। अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती रायपुर, द्वारा स्व. सुशांत अग्रवाल की स्मृति में आज शरबत वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. गौरतलब है कि अग्रसेन महाविद्यालय द्वारा किसी भी विषय की पढाई करने वाले नियमित एवं स्वाध्यायी विद्यार्थियों की मदद के लिए स्व. सुशांत अग्रवाल की स्मृति में बुक बैंक संचालित किया जा रहा है।

इस सम्बन्ध में महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष  एवं महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वी. के. अग्रवाल ने बताया कि इस बुक बैंक में इंजीनियरिंग,  विज्ञान, वाणिज्य,  कला और प्रबंधन सहित विभिन्न विषयों की अनेक उपयोगी पुस्तकें किसी भी विद्यार्थी की बहुत ही न्यूनतम शुल्क पर पूरे साल भर के लिए पढऩे हेतु प्रदान की जाती हैं।

महाविद्यालय ने बताया कि यह योजना खास तौर पर उन निर्धन विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई है, जो अधिक मूल्य के कारण अपने विषय की पुस्तकें खरीदने में समर्थ नहीं हो पाते. ऐसे विद्यार्थियों से न्यूनतम रखरखाव शुल्क लेकर उन्हें विषय के अनुसार विभिन्न पुस्तकें परीक्षा तक के लिए प्रदान की जा सकती हैं। 

महाविद्यालय ने बताया कि इस योजना के विषय में अधिक से अधिक लोगों को परिचित कराने के उद्देश्य से ही महाविद्यालय की ओर से स्व सुशांत अग्रवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शरबत वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर स्व. सुशांत अग्रवाल के पिता श्री रमेश अग्रवाल, शिक्षाविद डॉ रविन्द्र अग्रवाल तथा महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वी.के. अग्रवाल तथा समिति के सचिव एवं महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर डॉ अमित अग्रवाल मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news