कारोबार

एसबीएच हॉस्पिटल में एक कॉल नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन
05-May-2024 1:55 PM
एसबीएच हॉस्पिटल में एक कॉल नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन

रायपुर, 5 मई। एस.बी.एच. हॉस्पिटल ने बताया कि एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है, जिससे गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सुविधा आसानी से मिल सकेगी। इस योजना के तहत, अंत्योदय गरीबी रेखा कार्ड धारकों को पूरी तरह से नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया जाएगा। यह उन लाखों लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है, जो मोतियाबिंद से पीडि़त हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण इलाज नहीं करा पाते। 

हॉस्पिटल ने बताया कि योजना के दायरे को और व्यापक बनाने के लिए, जिनके पास अंत्योदय गरीबी रेखा कार्ड नहीं है, उनके लिए भी अत्यंत रियायती दरों पर मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा। साथ ही, इन मरीजों और उनके परिजनों के लिए अस्पताल में रहने की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस योजना का लाभ उठाने के लिए, मरीज या उनके परिजन सीधे तौर पर एस.बी.एच. हॉस्पिटल से +91 9644099925 पर संपर्क कर सकते हैं। संस्था में आयुष्मान कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध है. नेत्र की लगभग सभी बीमारियों का आयुष्मान कार्ड से इलाज किया जाता है

हॉस्पिटल ने बताया कि एस.बी.एच. हॉस्पिटल पिछले 30 वर्षों से लगातार चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहा है। इसमें शंकर नेत्रालय (चेन्नई), ्यश्वरू॥ (मुंबई), स्ङ्कष्ठ॥ (पुणे), एल वी प्रसाद नेत्र चिकित्सालय (हैदराबाद), अरविंद नेत्र चिकित्सालय (मदुरई), और ्रढ्ढढ्ढरूस् (दिल्ली) जैसे नामी संस्थानों के 6 प्रशिक्षित डॉक्टरों की एक कुशल टीम कार्यरत है। अत्याधुनिक मशीनों और नवीनतम फेको पद्धति से लैस इस अस्पताल की तीन शाखाएं हैं, जो मोतियाबिंद का सफल इलाज करती है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news