कारोबार

आरआईटीईई और बार्क के बीच ग्रामीण और आंतरिक क्षेत्रों में उद्यमिता प्रोत्साहन एमओयू
03-May-2024 2:17 PM
आरआईटीईई और बार्क के बीच ग्रामीण और आंतरिक क्षेत्रों में उद्यमिता प्रोत्साहन एमओयू

रायपुर, 3 मई। आरआईटीईई ने बताया कि विगत दिनों राजधानी की 29 वर्ष पुरानी प्रमुख तकनीकी संस्था रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटरए मुम्बई के बीच एमओयू हस्ताक्षर किया गया। एमओयू पर रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की ओर से महानदी एज्यूकेशन सोसायटी के सचिव श्री शैलेन्द्र जैन एवं भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर से श्री डेनियल बाबूए पीण्ए हेडए टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और कोलोब्रेशन डिवीजन ने हस्ताक्षर किए।

आरआईटीईई ने बताया कि भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर के द्वारा डीएई सोशल इनिशिएटिव के तहत रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आकृति केंद्र की स्थापना की गई है। जिसका उद्देश्य डीएई.बार्क की तकनीकीयों को साझा करके ग्रामीण और आंतरिक क्षेत्रों में उद्यमिता को प्रोत्साहित करनाए गांवों में ही आजीविका प्रदान करना आदि है। आरआईटी में स्थापित यह आकृति केन्द्र उभरते उद्यमियों और बार्क के बीच एक सेतू का कार्य करेगा। इस केन्द्र में प्रौद्योगिकी प्रदर्शनए प्रचार.प्रसारए प्रदर्शन और प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news