कारोबार

अंतरराष्ट्रीय ट्रेनर ने 5 एक्शन प्लानों से समझाई लीडरशिप की बारीकियां
04-May-2024 1:43 PM
अंतरराष्ट्रीय ट्रेनर ने 5 एक्शन प्लानों से समझाई लीडरशिप की बारीकियां

रायपुर, 4 मई। जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड ने बताया कि एक ट्रेनिंग आयोजित किया आई एम द बेस्ट । इस ट्रेनिंग के  प्रमुख ट्रेनर थे  पीपीपी जेएफआर जेसीआई सेन. श्री राजेश अग्रवाल, जो एक अंतर्राष्ट्रीय प्राइम ट्रेनर हैं। ट्रेनर ने एक मैजिक ट्रिक से समझाया कि हमारी जि़ंदगी एक कोरा कागज़़ हैं  उसमें रंगीन चित्र हमारी अच्छी सोच से बनेगी। ट्रेनर ने 5 एक्शन ऑफ़ प्लान बताए सर्वे एनालिसिस प्लानिंग एक्शन मूल्यांकन ।उसके बाद ट्रेनर ने लीडरशिप को समझाने के लिये एक एक्टिविटी करवाई जिस में सभी को टीमों में बाटा गया सारी टीम नें पोस्टर बनाईं और भाषण दिया और टीमवर्क का प्रदर्शन किया।

मैक यूनाइटेड ने बताया कि उस एक्टिविटी से लोगों को समझाया प्रभाव करना समय को ठीक तरीक़े से मैनेज करना की यदि आपके एक्शन प्लान ही ग़लत होंगे पाँचो सर्वे, एनालिसिस, प्लानिंग, एक्शन और मूल्यांकन थोड़ा भी अच्छा नहीं हुआ तो कोई काम अच्छा नहीं होगा गोल सेटिंग बनाओ काम को बाटकर करो यह सारी बातें जेसीआई सिखाता हैं। ट्रेनर ने यह भी समझाया की एकग्रुप लीडर के लिए सब चीज़े ज़रूरी है बेकार प्रभाव नहीं दूसरों को आगे बढ़ाओगे समाज ख़ुद आगे करेगा दूसरों को पीछे करोगे समाज भी पीछे करेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news