कारोबार

रावांभाठा ग्राउंड में भव्य डिज्नीलैंड मेला शुरू
02-May-2024 1:20 PM
रावांभाठा ग्राउंड में भव्य डिज्नीलैंड मेला शुरू

 80 फीट टनलनुमा फिश एक्वेरियम नया आकर्षण 

रायपुर, 2 मई।  डिज्नीलैंड मेला के संचालक ने बताया कि नए बस स्टैण्ड के पास स्थित रावांभाठा ग्राउंड में डिज़्नीलैंड मनोरंजन मेला शुरू हो गया है. यह अब तक का सबसे अनूठा मेला है जिसमे इंटरनेशनल फि़श टनल मेले की शोभा बढ़ा रही है. 80 फ़ीट के टनलनुमा इस एक्वेरियम में 45 प्रजाति की 15000 से ज़्यादा रंग-बिरंगी मछलियां हैं।

संचालक ने बताया कि छ: हज़ार वर्गफीट में तैयार इस एक्वेरियम में 25 छोटे एक्वेरियम भी हैं जिसमें अलग अलग तरह की मछलियां रखी गयी हैं. यहाँ 4 टनल बने है जिसमे से गुजरने पर कई तरह की मछलियां दिखती हैं, जिसमे प्रमुख है विण्डो, ज़ेबरा, शॉर्क, पिरान्हा, ऑस्कर, येरापोमा, एलीगेटर गार, पुली वागा, गोरामी, शकरा, टिनफ़ोइल, एंजेल, कोईकॉर्प आदि।   

संचालक ने बताया कि उपरोक्त जानकारी मेले के संचालकगण ने दी. उन्होंने बताया कि इस बार यह मेला नए कलेवर और नए तेवर के साथ प्रारम्भ हुआ. इसमें बच्चों के फन जोन का विशेष ध्यान रखा गया है. मेले में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले आकर्षण का केंद्र है. इस बार झूलो में दो नए आइटम्स- सुनामी और जायन्ट फ्रिस्बी जोड़े गए हैं.

संचालक ने बताया कि आयोजन में घर सजाने के लिए एक से बढक़र एक सामान जैसे - शोपीस, फर्निचर, होम एप्लायंसेस और टेराकोटा के एक से बढक़र एक आईटम के अलावा इस आयोजन में क्राफ़्ट बाजार का एक अलग ही सेक्शन है जहां देश भर के बुनकरों के हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, लाईफ स्टाईल, होम डेकोर, फर्नीचर व एसेसरीज की विशाल श्रृंखला किफायती दरों में उपलब्ध हैं। एक्सपो में कश्मीरी साड़ी, कोलकाता साड़ी एवं अन्य आकर्षक सामान हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news