कारोबार

शिक्षकों ने मताधिकार का प्रयोग के लिए दिलाई शपथ
04-May-2024 1:45 PM
शिक्षकों ने मताधिकार का  प्रयोग के लिए दिलाई शपथ

रायपुर, 4 मई। शिक्षकों ने 7 मई को होने वाले  चुनाव को लेकर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बच्चों द्वारा उनके  अभिभावकों के लिए शपथ दिलाई। घर में बड़े बुजुर्ग भाई बंधु जो वोट देने के लिए अधिकृत हैं री इंडिया की तरफ से ङ्कञ्जञ्ज श्वेता सिंह साथ ही रोटरी क्लब संस्था की ओर से कंप्यूटर शिक्षक पूजा दीप ने सामूहिक रूप से छात्र और छात्रोंओ को शपथ दिलाई।

इस समर कैंप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीडीह में योगा के प्रशिक्षित शिक्षक श्वेता सिंह के द्वारा योगा का अभ्यास कराया जा रहा है साथ साथ ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना, खान-पान का नियम, पेंटिंग, ड्राइंग और जुंबा जैसे नृत्य कला में किस तरह से प्रशिक्षित होना है उसका भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

फ्री इंडिया के प्रशिक्षित शिक्षक श्वेता सिंह ने सभी बच्चों से आवाहन किया है अधिक से अधिक संख्या में इस समर कैंप को आकर ज्वॉइन करें जो 45 दिन का कोर्स कराया जा रहा है।  पूजा दीप कंप्यूटर के माध्यम से जो बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनको कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें ईमेल अपलोड और डाउनलोड करने का अभ्यास कराया जा रहा है। उपस्थित सदस्य मीडिया प्रभारी डीके शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news