कारोबार

कलिंगा विवि नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 150 से अधिक को लाभ
17-Dec-2021 12:42 PM
कलिंगा विवि नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 150 से अधिक को लाभ

रायपुर, 17 दिसंबर। कलिंगा विश्वविद्यालय में 15 एवं 16 दिसंबर को दो दिवसीय  निरूशुल्क  चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिक्षा संचालनालय के स्टेट नोडल आफिसर डॉ. शैलेंद्र अग्रवाल और उनकी कुशल टीम के नेतृत्व में  इस शिविर में कलिंगा विश्वविद्यालय के लगभग 150 विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों की स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया एवं आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवा वितरित की गई।

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. श्रीधर, महानिदेशक डॉ.बैजू जॉन, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. आशा अंभईकर और कुलानुशासक डॉ. विजय आनंद ने डॉ. शैलेंद्र अग्रवाल और उनकी टीम का स्वागत करके किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.आर.श्रीधर ने उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। अपनी ऐसी आदतों में सुधार लाना चाहिए जो हमें बीमार बना देती है । अच्छा स्वास्थ्य सीधे तौर से हमारे जीने के मौलिक अधिकार से जुड़ा हुआ है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news