कारोबार

बालको मेडिकल सेंटर को सर्वोत्तम प्रथाओं के परिपालन में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार
17-Dec-2021 12:44 PM
बालको मेडिकल सेंटर को सर्वोत्तम प्रथाओं के परिपालन में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार

रायपुर, 17 दिसंबर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने किसी के भी स्वास्थ्य को पीछे न छोड़ें, सभी के लिए स्वास्थ्य प्रणाली में निवेश करें, विषय पर यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे मनाते हुए होटल अशोक, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में बालको मेडिकल सेंटर को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया। बालको मेडिकल सेंटर, मध्य भारत का अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल, को उसके रोगाणुरोधी, संक्रमण नियंत्रण और निदान (एआईडी) प्रबंधन मॉडल के लिए सम्मानित किया गया।

भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के लिए केंद्रीय मंत्री, डॉ. भारती प्रवीण पवार ने डॉ. मनीसा साहू, हेड लैब सर्विसेज व वेंकट कुमार  सी ई ओ) को पुरस्कार प्रदान किया,जिन्होंने बालको मेडिकल सेंटर में एआईडी मॉडल के कार्यान्वयन किया। यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे के अवसर पर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने भारत भर में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सूचीबद्ध विभिन्न अस्पतालों द्वारा लागू की जा रही सर्वोत्तम प्रथाओं को मान्यता दी।

बालको मेडिकल सेंटर के सीईओ, एस वेंकट कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और आयुष्मान भारत से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करना हमारे संस्थान के लिए एक बड़ा सम्मान है। सर्वोत्तम संक्रमण नियंत्रण प्रथाओं को अपनाने और पालन करने से हमारे केंद्र में रोगियों के इलाज के परिणामों में सकारात्मक योगदान हुआ है। हम राज्य सरकार के उनके मजबूत समर्थन के लिए बाध्य हैं, जिसके कारण ही हम सर्वोत्तम स्वास्थ्य प्रथाओं को लागू करके वंचित समुदायों को गुणवत्तापूर्ण कैंसर देखभाल प्रदान करने में सक्षम हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news