कारोबार

वेदांता सस्टेनेबल डेवलपमेंट रिपोर्ट-नेचर, नर्चर, फ्यूचर तैयार
17-Dec-2021 12:49 PM
वेदांता सस्टेनेबल डेवलपमेंट रिपोर्ट-नेचर, नर्चर, फ्यूचर तैयार

रायपुर, 17 दिसंबर। भारत में एल्युमीनियम एवं इसके वैल्यू एडेड उत्पादों के सबसे बड़े उत्पादक वेदांता एल्युमीनियम बिजनेस ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के मौके पर टेरी स्कूल ऑफ एडवांस्ड स्टडीज के साथ कैंपस कनेक्ट प्रोग्राम के तहत वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अपनी सस्टेनेबल डेवलपमेंट रिपोर्ट (एसडीआर) जारी की है। टेरी एसएएस के छात्रों, पूर्व छात्रों और अध्यापकों ने इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया।

नेचर, नर्चर, फ्यूचर शीर्षक से जारी वेदांता एल्युमीनियम की सस्टेनेबल डेवलपमेंट रिपोर्ट में ऊर्जाएवं जलवायु परिवर्तन प्रबंधन, जल प्रबंधन, जैव विविधता प्रबंधन, वायु गुणवत्ता एवं उत्सर्जन नियंत्रण, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, सामाजिक प्रभाव एवं प्रशासन आदि समेत सस्टेनेबल डेवलपमेंट के अहम मानकों पर 2020-21 के दौरान कंपनी के प्रदर्शन को समाहित किया गया है।

रिपोर्ट जारी करते हुए एल्युमीनियम बिजनेस, वेदांता लिमिटेड के सीईओ राहुल शर्मा ने बताया कि सस्टेनेबिलिटी के सिद्धांत हमारे कारोबार से जुड़ी हर गतिविधि का अहम हिस्सा हैं। यह हमारे लिए जरूरी है कि संसाधनों के जिम्मेदारी व न्यायिक ढंग से प्रयोग, संसाधनों व प्रक्रियाओं की पूर्ण दक्षता सुनिश्चित करते हुए और कार्बन उत्सर्जन कम करने पर फोकस करते हुए हमारा कारोबारी विकास सस्टेनेबल तरीके से हो।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news